
जोधपुर। जोधाणा फोटो जर्नलिस्ट सोसायटी के तत्वावधान में विश्व फोटोग्राफी दिवस के अवसर पर दो दिवसीय कार्यक्रम रविवार से सूचना केन्द्र में शुरू हुए। इस दो दिवसीय कार्यक्रम में फोटो एवं पेंटिंग प्रदर्शनी का उद्घाटन सूरसागर विधायक सूर्यकांता व्यास ने किया।
सोसायटी के अध्यक्ष रामजी व्यास ने बताया कि सूरसागर विधायक सूर्यकांता व्यास ने फीता काटकर फोटो एवं पेंटिंग प्रदर्शनी का उद्घाटन कर दो दिवसीय कार्यक्रम का शुभारंभ किया। सोमवार को प्रात: 11 बजे पंचम जोधपुर अंतरराष्ट्रीय सर्किट जोधपुर, अहमदाबाद उदयपुर तथा अस्ठम जेपीएस अंतरराष्ट्रीय सैलून – 2019 की फोटो प्रदर्शनी एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया जाएगा। इसमें देश-विदेश प्के विख्यात एवं पुरस्कार प्राप्त फोटोग्राफरों के रंगीन एवं ब्लैक एंड व्हाइट फोटो प्रदर्शित किए जाएंगे औऱ मेगा स्क्रीन पर सब्जेक्ट वार स्लाइड शो होगा। जस्टिस एनएन माथुर के मुख्य आतिथ्य में होने वाले इस समारोह की अध्यक्षता जस्टीस गोपाल कृष्ण व्यास करेंगे। पूर्व उप निदेशक आनन्द राज व्यास विशिष्ठ अतिथि होंगे।
सम्मान समारोह में चयनित फोटोग्राफरों के अलावा विभिन्न क्षेत्रों मेंउत्कृष्ट एवं उल्लेखनीय कार्य करने वालों को सम्मानित किया जाएगा। इनमें मेडिकल कॉलेज जोधपुर के मेडिसन विभाग में सीनियर फिजीशियन प्रो. डॉ. आलोक गुप्ता, चित्रकार जवानमल जोशी, राजस्थानी व हिन्दी साहित्यकार एवं कवयित्री डॉ. सुमन बिस्सा, वरिष्ठ पत्रकार केके पुरोहित, संगीतज्ञ डॉ. इन्द्रजीत छंगानी, रंगकर्मी मोहम्मद सईद खां, उदीयमान एथलीट पूजा विश्नोई तथा अन्नपूर्णा संस्थान को सम्मानित किया जाएगा।
व्यास ने बताया कि जोधाना फोटो जर्नलिस्ट सोसायटी एवं इस्टर्न फाउंडेशन ऑफ आर्ट एंड कल्चर के तत्वावधान में विश्व छायाचित्र दिवस/ वल्र्ड फोटोग्राफी डे के उपलक्ष्य में 1 से 11 अगस्त तक राज्य स्तरीय कला प्रदर्शनी के लिए कलाकृतियां आमंत्रित की गई थी। प्रोफेशनल कैटेगरी में 22 स्टूडेंट कैटेगरी में 34 चित्रकारों ने भाग लिया। प्रोफेशनल कैटेगरी में सात व स्टूडेंट कैटेगरी में दस कलाकृतियां चयनित की गई।
प्रोफेशनल कैटेगरी के चित्रकार ग्राफिक्स में मनोज टेलर वनस्थली विद्यापीठ, ड्राइंग में टीकम खण्डप्पा निम्बाज पाली, वाटर कलर में देवव्रत डे बालोतरा, पेन्टिंग में मनोजकुमार सांधा जोधपुर, मेरिट सर्टिफिकेट ग्राफिक्स में रंजना जांगिड़ जोधपुर, ड्राइंग में जरीन हुसैन जोधपुर, पेन्टिंग में धर्मदेव शर्मा, जोधपुर, स्टूडेंट कैटेगरी आयल पेन्टिंग खुशी सिंह, ड्राइंग दीप्ति सांखला, एेक्रलिक में आदिति शर्मा कोलोग्राफी में दिव्या राठौड़, मेरिट सर्टिफिकेट में अलिया विश्नोई, रुचिता मेहता, इशिता सोनी, पल्लवी तंवर, पियुसी सुराणा, पूनम परिहार को जूरी मेंबर्स ने कलाकृतियों को पुरस्कार के लिए निर्णय लिया। इस निर्णायक मंडल में जोधपुर के सीनियर रियलिस्टिक चित्रकार जवानमल जोशी, ग्राफिक्स चित्रकार यतीस कासरगोड़, मॉडर्न पेन्टिंग के चित्रकार प्रदीप्त किशोर दास थे।
source https://krantibhaskar.com/two-day-photo-and-painting/
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें