
जोधपुर। बाबा रामदेव जातरू सेवा समिति की ओर से झालामण्ड चौराहा पाली रोड़ स्थित जूनागढ़ बालाजी मन्दिर के पास बाबा के जातरूओं की सेवार्थ शिविर लगाया गया है जिसमें जातरू को भोजन, चाय, नाश्ता, शीतल पेय, दवाइयां और सभी प्रकार की चिकित्सा उपलब्ध कर निशुल्क सेवाएं दी जा रही है। भादरवा मास कृष्ण पक्ष की बीज के उपलक्ष्य में रात्रि में भजन संध्या का भी आयोजन हुआ जिसमें भजन गायक नवीन ओझा, पंकज जांगिड, मंजू डागा और सहयोगी कलाकारों ने बाबा के लोकप्रिय भजनों की मनमोहक प्रस्तुति दी। इन पर श्रद्धालु मंत्रमुग्ध होकर रातभर झूमते रहे। यह शिविर अमावस्या तक रहेगा। उसके बाद् भादरवा मास शुक्ल पक्ष की एकम को समिति के सभी सदस्य रामदेवरा के लिए पैदल रवाना होगे।
source https://krantibhaskar.com/hymns/
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें