रविवार, 18 अगस्त 2019

बैंकिंग सेवाओं की राष्ट्रीय प्राथमिकताओं पर किया मंथन

बैंकिंग सेवाओं की राष्ट्रीय प्राथमिकताओं पर किया मंथन

जोधपुर। भारत सरकार के वित्तीय सेवाएं विभाग द्वारा निर्देशित समस्त देश में सभी बैंकों के शाखा स्तर से प्रारम्भ राष्ट्रीय स्तर तक के अभियान के अंतर्गत बैंक ऑफ बड़ौदा द्वारा राष्ट्रीय प्राथमिकताओं पर विचार मंथन एवं परामर्श पर दो दिवसीय बैठक आयोजित की गई जिसमें बैंक के जोधपुर क्षेत्र की समस्त 75 शाखाओं द्वारा बैंकिंग क्षेत्र की राष्ट्रीय प्राथमिकताओं पर परिचर्चा की गई।

बैठक की अध्यक्षता बैंक के अंचल आंतरिक लेखा परीक्षा विभाग, जयपुर के उप महाप्रबंधक अशोक खत्री द्वारा की गई। बैठक में जोधपुर क्षेत्र से उप महाप्रबंधक सुरेश बुंटोलिया, सहायक महाप्रबंधक मनीष मेहरोत्रा व रामेश्वरलाल चौहान मंचासीन थे। उन्होंने बताया कि सरकार के निर्देशों के अनुरूप बैंक ऑफ बड़ौदा का यह कदम अर्थव्यवस्था के विभिन्न क्षेत्रों में साख व तकनीकी के उपयोग को बढ़ाने के लिए नए प्रयोगों को प्रोत्साहित करने, समस्त आंकड़ों के विश्लेषण और नागरिक आधारित केन्द्रित बैंकिंग के साथ वरिष्ठ नागरिकों, किसान, लघु उद्योगपति व उद्यमियों, युवाओं, विद्यार्थियों एवं महिलाओं की जरूरतों एवं आकांक्षाओं को ध्यान में रखते हुए उत्साहपूर्वक अनुकूल बैंकिंग प्रदान करने के लिए है।

इस विचार मंथन कार्यक्रम में बैंक के कार्यनिष्पादन एवं राष्ट्रीय प्राथमिकताओं के अनुरूप साख उपलब्ध करवाने के लिए रोडमेप तैयार किया गया तथा सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में सुधार के लिए बैंकिंग क्षेत्र के सामने आने वाली विभिन्न चुनौतियों पर विशेषज्ञों द्वारा सुझावा प्रदान किए गए। परिणामस्वरूप बैंकिंग क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन के लिए क्रियान्वयन योग्य सुझाव एवं नए विचार सामने आए। उक्त सुझावों व विचारों पर राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति, राजस्थान में गहन चर्चा की जाएगी। तत्पश्चात राष्ट्रीय स्तर पर भविष्य की रणनीति व राष्ट्रीय प्राथमिकताओं के आधार पर सभी बैंकों की तुलनात्मक समीक्षा व उक्त सुझावों का क्रियान्वयन किया जाएगा।



source https://krantibhaskar.com/banking-services-nation/

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें