मंगलवार, 27 अगस्त 2019

न्यायाधीश मेहता की अनूठी पहल

न्यायाधीश मेहता की अनूठी पहल

जोधपुर। इन दिनों बाबा रामदेव का मेला चल रहा है इस दौरान जोधपुर से होकर रामदेवरा मेले में जाने वाले जातरूगण, जो विभिन्न वाहनों में सवार होकर जाते हैं उन वाहनों पर रिफ्लेक्टर नहीं लगे होने के कारण रात्रि के समय वाहन दिखाई नहीं पडऩे से कई दफा जातरू दुर्घटनाग्रस्त हो जाते हैं। ऐसे में न्यायाधीश एवं अध्यक्ष राजस्थान उच्च न्यायालय विधिक सेवा समिति जोधपुर ने उच्च न्यायालय विधिक सेवा समिति व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जोधपुर जिला एवं जोधपुर महानगर द्वारा आपस में समन्वय कर विभिन्न स्वयंसेवी संस्थाओं व सरकारी विभागों के सहयोग से उक्त मार्ग पर रामदेवरा आने-जाने वाले जातरूओं के वाहनों पर रिफ्लेक्टर लगवाने के कार्य को संपादित कराने के निर्देश दिए हैं। जिसके अनुसरण में सोमवार को रामदेवरा जाने वाले जातरूओ की सुरक्षार्थ सडक़ सुरक्षा जागरूकता अभियान के तहत राजस्थान उच्च न्यायालय विधिक सेवा समिति जोधपुर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जोधपुर जिला एवं जोधपुर महानगर तथा यातायात पुलिस के समन्वय से बाबा रामदेव मंदिर मसूरिया, जोधपुर स्थल पर रामदेवरा मेले में आने जाने वाले जातरूगण के वाहनों पर रेडियम के रिफ्लेक्टर स्टीकर लगाए गए। मेले में आने वाले जातरूगण को विधिक साक्षरता प्रदान करने के लिए विधिक कानून संबंधी जानकारी के पैम्पलेट फोल्डर सामग्री वितरण के लिए एक विधिक स्टॉल की स्थापना भी की गई। इस अवसर पर देव कुमार खत्री सचिव राजस्थान उच्च न्यायालय विधिक सेवा समिति जोधपुर, सिद्धेश्वर पुरी सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जोधपुर महानगर व समरेन्द्र सिंह सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जोधपुर, निर्मला विश्नोई एडिशनल एसपी यातायात, राहुल वशिष्ठ डिप्टी एसपी यातायात, श्रीमती सरोज बैरवा एसएचओ देवनगर, मसूरिया चौकी प्रभारी अमित कुमार, पैरालीगल वॉलिन्टीयर्स महावीर कांकरिया, पैनल अधिवक्ता दीपक चांडक द्वारा रामदेव बाबा के जातरूओं को विधिक जानकारी प्रदान कर लाभान्वित किया गया। मोबाइल वैन से भी प्रचार-प्रसार किया गया।

जातरूओं की सेवार्थ लगाया कैंप

विश्व हिन्दू परिषद् जोधपुर सूरसागर प्रखण्ड द्वारा गांव पांचला (धेवड़ा) में रामदेवरा यात्रियों हेतु सात दिवसीय सेवा कैम्प लगाया गया है। कार्यक्रम प्रभारी भैराराम देवड़ा ने बताया कि प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी विश्व हिन्दू परिषद् सुरसागर प्रखण्ड द्वारा नि:शुल्क भोजन, चाय, नाश्ता तथा मेडिकल कैम्प लगाया गया है। परिषद् के संगठन मंत्री ईश्वरलाल, सह-मंत्री महेन्द्र सिंह राजपुरोहित, उपाध्यक्ष गणपत सिंह राजपुरोहित, संदीप गिल, पं. राजेश दवे, लक्ष्मण सिंह परिहार, अनिल अग्रवाल, वासुदेव गौड़ ने श्रद्धालुआें की सेवा की तथा गोरधन सिंह और नेनसुख प्रजापत चाय की सेवा कर रहे है। धर्मेंद्र सोंलकी और प्रेमाराम मेडिकल सेवा कर रहे है।

 



source https://krantibhaskar.com/judge-mehta-ki-unique/

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें