मंगलवार, 27 अगस्त 2019

डॉ. क्षीरसागर ग्रेटफुल गुरु से सम्मानित

डॉ. क्षीरसागर ग्रेटफुल गुरु से सम्मानित

जोधपुर। नई दिल्ली के इंडिया इंटरनेशनल सेंटर में आयोजित कार्यक्रम में इंडिक एकेडमी द्वारा जोधपुर के सुप्रसिद्ध लेखक, संगीत विशारद और राजस्थान प्राच्य विद्या प्रतिष्ठान जोधपुर के पूर्व उपनिदेशक डॉ. डीबी क्षीरसागर को सनातन धर्म के क्षेत्र में दिए गए असाधारण योगदान के लिए ग्रेटफुल 2 गुरु से सम्मानित किया गया। इस पुरस्कार के तहत भारतवर्ष से स्वार्थ रहित सेवाओं के लिए आठ सर्वश्रेष्ठ गुरुओं का चयन ग्रेटफुल 2 गुरु पुरस्कार के लिए किया गया था, इसके तहत सभी सम्मानित गुरुओं के सर्वप्रथम चरण पादुका (पांव) धोये गए। बाद में उनकी कलश आरती की गई और माल्र्यापण किया गया। शॉल, प्रशस्ति पत्र और लिफाफा प्रदान कर सम्मानित किया गया। इंडिक एकेडमी द्वारा पिछले चार वर्षों में शिक्षा, शोध, प्रकाशन, विभिन्न आयोजनों में मंच प्रदान कर अनुदान और सहयोग प्रदान करने वालों को पुरस्कार के लिए चयनित करती है। डॉ. डीबी क्षीरसागर पिछले कई वर्षों से संगीत के विभिन्न आयोजन कर नवीन कलाकारों को मंच प्रदान कर सनातन धर्म के प्रचार-प्रसार में मुख्य भूमिका भी निभा रहे हैं। इस प्रकार के आयोजनों में पारम्परिक भक्ति संगीत, शास्त्रीय संगीत आदि के प्रचार-प्रसार में महत्वपूर्ण कार्य कर रहे हैं।

 



source https://krantibhaskar.com/dr-kshirsagar-grateful-gu/

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें