मंगलवार, 27 अगस्त 2019

बामसेफ कार्यकर्ताओं को दिया प्रशिक्षण

बामसेफ कार्यकर्ताओं को दिया प्रशिक्षण

जोधपुर। बामसेफ का जिला स्तरीय कैडर कैम्प पावटा स्थित किसान भवन में सम्पन्न हुआ। अध्यक्षता बीएल जाटोल ने की जबकि एआर चौहान, लक्ष्मणदास बगराना बतौर अतिथि शरीक हुए।

भारत मुक्ति मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष भंवरलाल सुखाडिय़ा ने कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण देते हुए कहा कि कोई भी संगठन बगैर प्रशिक्षित कार्यकर्ताओं के नहीं चल सकता। प्रशिक्षित कार्यकर्ता ही संगठन की नीतियों व उसके उद्देश्यों की पूर्ति में वाहक बन सकता है। उन्होंने बामसेफ की स्थापना से लेकर आदिनांक किए गए कार्यों के बारे में विस्तार से बताया। बीएल जाटोल ने अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में कहा कि बामसेफ गैर राजनीतिक संगठन है। यह संगठन एससी, एसटी व अल्पसंख्यक कार्मिकों के हितों की रक्षार्थ व मूलनिवासी नायकों के विचारों को जन-जन तक पंहुचाने को दृष्टिगत रखते हुए बनाया गया है। बगराना व चौहान ने डॉ. भीमराव अंबेडकर व अन्य महापुरुषों के जीवन दर्शन के बारे में बताया। संगठन की गतिविधियों को विस्तारित रूप देने के लिए लेखाधिकारी सतीश कुलदीप को बामसेफ का जिलाध्यक्ष नियक्त किया गया। कुलदीप ने धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि वे संगठन के नियम-कायदों के अनुकूल कार्य करते हुए जिले में इसकी गतिविधियों को तेजी देंगे तथा इसके उद्देश्यों की पूर्ति के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।



source https://krantibhaskar.com/bamcef-activists-to-the/

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें