जोधपुर। मारवाड़ी युवा मंच जोधपुर मयूरध्वज द्वारा राधारानी गौशाला चांदपोल में गौ सेवा के लिए हरा व सूखा चारा दिया गया।
शाखा अध्यक्ष नेहा जैन ने बताया कि मारवाड़ी युवा मंच द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर वर्षभर कार्य किये जाते है। इसी कड़ी में जोधपुर शाखा भी हर माह इस तरह के कार्यों में सक्रिय भाग लेती है। चारा वितरण के दौरान शाखा से अनिल सोनी, अनुश्री व्यास, पंकज मेवाड़ा, ओमेश सोनी, पूनम पोहानी, शोभा आदि सदस्य मौजूद रहे।
source http://krantibhaskar.com/green-to-green-to-service/
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें