जोधपुर। कबूतरों का चौक में मोबाइल कंपनी द्वारा लगाए जा रहे एक टावर का क्षेत्रवासियों ने विरोध किया जताया है। महापौर, जिला कलेक्टर, नगर निगम आयुक्त को शिकायत और आपत्ति दर्ज करवाने व ज्ञापन देने के बाद भी कार्यवाही नहीं होने पर क्षेत्रवासियों ने गहरा रोष व्यक्त किया है। मोबाइल कम्पनी द्वारा टावर चालू करने के लिए आवश्यक सामान औऱ उपकरण लाने पर कल रात क्षेत्र के लोगों ने जमकर हंगामा व विरोध किया औऱ पुलिस बुलाकर देर रात काम रुकवाया।
कबूतरों का चौक में चाय की होटल कृष्णा टी स्टाल की छत पर मोबाइल कम्पनी के टावर लगाने की कार्यवाही की जा रही है। इसका ढांचा खड़ा होते देख क्षेत्रवासियों ने आपत्ति दर्ज करवा जिला कलेक्टर, महापौर व नगर निगम के अधिकारियों को सूचित किया। साथ ही उनसे मिलकर बिना अनुमति लगाए जा रहे टावर को हटाने व रोक लगाने के लिए अनुरोध किया। इस सम्बन्ध में दस दिन हो गए लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है। क्षेत्र में पहले से ही एक टावर होने से गम्भीर परिणाम सामने आ रहे है। क्षेत्रवासियों का कहना है कि अब यहां एक और टावर लगने से स्थिति भयानक हो जाएगी। सुप्रीम कोर्ट के आदेश भी है कि रहवासीय इलाको में इस तरह के टावर नहीं लगाए जा सकते। कम्पनी या होटल मालिक के पास टावर लगाने की सक्षम अधिकारी की कोई अनुमति भी नहीं है। क्षेत्र के लोगों का कहना है कि जिला प्रशासन व नगर निगम द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की गई तो विधिक कार्यवाही के लिये न्यायालय की शरण ली जाएगी।
source http://krantibhaskar.com/mobile-tower-on-view/
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें