रविवार, 14 जुलाई 2019

स्कूली बच्चों ने निकाली प्रवेशोत्सव रैली

जोधपुर। लूणी पंचायत समिति के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय डोली में विद्यार्थियों द्वारा प्रवेशोत्सव रैली का आयोजन किया गया।

रैली में पांचवी, आठवीं, दसवीं, बारहवीं बोर्ड परीक्षा में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं को गाडिय़ों में बिठाकर गांव में जगह-जगह पर शिक्षा का संदेश देते हुए रैली निकाली गई। वहीं ग्रामीणों ने फूल मालाओं से उनका स्वागत किया गया। वही बाहरवीं बोर्ड साइंस वर्ग में छात्रा के मेरिट में आने पर राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं द्वारा स्कूटी वितरण कार्यक्रम सीबीईओ शिक्षा विभाग सोहनलाल विश्नोई की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। रैली में पौधारोपण कर पर्यावरण को हरा-भरा बनाने का संदेश दिया गया। कार्यक्रम में अतिरिक्त ब्लॉक शिक्षा अधिकारी जेठाराम पटेल, सरपंच किसनाराम मेघवाल, प्रधानाचार्य रूपाराम पटेल सहित विद्यालय के समस्त स्टाफ और छात्र-छात्राएं और ग्रामवासी मौजूद थे।



source http://krantibhaskar.com/school-children-cum-exit/

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें