जोधपुर। द शान्ति निकेतन प्रेप स्कूल में प्ले वे लर्निंग वीक मनाया गया जिसके अंतर्गत मदर टोडलर एक्टिविटी का आयोजन हुआ। यहां बच्चों एवं मदर्स ने साथ मिलकर प्रार्थना की और साथ में विभिन्न गतिविधियां की।
कार्यक्रम में हैण्ड इम्प्रैशन द्वारा आकृतियां बनाई और साथ ही मदर्स ने बच्चों के लिए सरप्राइज बैलून स्लोगन एक्टिविटी की जिसमें मदर्स ने बैलून फुलाकर उस पर बच्चों के लिए स्लोगन लिखा। इन एक्टिविटी से मदर्स ने प्ले वे मेथड से सीखा और बहुत एन्जॉय किया। नर्सरी के बच्चों ने म्यूजिकल चेयर गेम द्वारा फोनिक्स साउंड सिखा।
बच्चों की हैल्दी इटिंग हैबिट्स डवलप करने के लिए फ्रूट सलाद एवं ग्रीन सलाद बनाना सिखाया जिससे उन्होंने विभिन्न फलों और सब्जियों के नाम के साथ उनके महत्व को भी जाना और सलाद बनाने की प्रक्रिया भी सीखी।
source http://krantibhaskar.com/da-shanti-niketan-pre-sc/
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें