रविवार, 14 जुलाई 2019

शहीद सगतसिंह की स्मृति में किया सडक़ का नामकरण

जोधपुर। भारतीय सेना के पूर्व लेफ्टिनेंट जनरल सगतसिंह के नाम पर जोधपुर के कोणार्क सर्किल से लेकर रक्षा प्रयोगशाला तक के मार्ग का नामकरण किया गया है।

कोणार्क कोर कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल वीएस श्रीनिवासन ने मार्ग की नामकरण पट्टिका का अनावरण किया। कार्यक्रम में जोधपुर के संभागीय आयुक्त बाबूलाल कोठारी सहित सिविल प्रशासन के अधिकारी भी उपस्थित थे। बता दे कि आर्मी की ओर से गोवा और बांग्लादेश की मुक्ति में मुख्य भूमिका निभाने वाले लेफ्टिनेंट जनरल सगतसिंह का जन्म शताब्दी समारोह मनाया जा रहा है। इसी के अंतर्गत सडक़ का नामकरण उनके नाम पर किया गया। सगतसिंह चूरू जिले के कोडमदेसर के रहने वाले थे। जनरल सगतसिंह ने सेना में सामान्य रैंक में भर्ती होने के बावजूद लेफ्टिनेंट जनरल का प्रतिष्ठित रैंक हासिल किया। वर्ष 1961 में गोवा को पुर्तगाली शासन से मुक्त कराने में उनका महत्वपूर्ण योगदान था। वर्ष 1967 में जब भारत और चीन के बीच नाथू ला (पास) में झड़प हुई, तब लेफ्टिनेंट जनरल सगत ने अपने वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा दिए गए आदेश के बावजूद नाथू ला पास को खाली करने से मना कर दिया था। जिसका  परिणाम यह रहा कि नाथू ला अब भी हमारे कब्जे में है। तत्पश्चात 1971 के भारत-पाक युद्ध के दौरान जनरल सगत 4 कोर कमांडर थे जिसने बांग्लादेश की आजादी के दौरान ढाका पहुंच कर महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। वह पाकिस्तान सेना के जनरल नियाजी द्वारा विख्यात आत्मसमर्पण संधि पर हस्ताक्षर करने के दौरान उपस्थित भाग्यशाली लोगों में से एक थे। जनरल अधिकारी ने अपना सेवानिवृत्त जीवन गरीब और वंचित ग्रामीणों की मदद और सामाजिक कार्यों मे  समर्पित किया। गत 26 सितंबर 2001 को उनका निधन हो गया। सेना ने राजस्थान के इस बहादुर बेटे की याद में 14 जुलाई को सप्त शक्ति सभागार में एक सम्मेलन आयोजित किया है जिसमें विभिन्न वरिष्ठ अधिकारी जनरल सगत के बारे में अपने अनुभव और विचार प्रस्तुत करेंगे।

 



source http://krantibhaskar.com/in-memory-of-shaheed-bhagat-singh/

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें