जोधपुर। गुरु शिष्य के अटूट रिश्ते का पर्व गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर रविवार को बासनी मालियान स्थित माजीसा दिव्यधाम परिसर में पंचदशनाम जूना अखाड़ा महंत कमलानन्दपुरी व दिव्यधाम के गादीपति भरत महाराज के सान्निध्य में 61 भक्तों ने रक्तदान किया।
रक्तदान शिविर के कार्यक्रम संयोजक शक्तिसिंह भाटी ने बताया कि इस अवसर पर संतों के सान्निध्य में रक्तदाताआें को भगवा दुपट्टा पहनाते हुए प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। मंगलवार को दिव्यधाम में गुरु पूर्णिमा पर गुरु पूजन के साथ विभिन्न धार्मिक कार्यक्रम होंगे। इससे पहले सोमवार को पौधारोपण किया जाएगा।
रक्तदान कार्यक्रम के इस अवसर पर राजस्थान ब्राह्मण महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष कमल जोशी, प्रेरणा दाधीच, मनीषा सोनी, कोमल, मुधिता सोलंकी, जुगल चांडक, नागराज दाधीच, राजेश गहलोत, प्रताप दैय्या, जगदीश देवड़ा, सूरज जैन, सीताराम धायल, रामअवतार शर्मा, पृथ्वीसिंह गहलोत, चंपालाल प्रजापत, हेमन्त शर्मा, वरूण सांखला, रितेश रूणवाल, भरत सोनी की उपस्थिति रही। शिविर में उम्मेद अस्पताल के डॉ. अखिलेश व उनकी टीम ने अपनी सेवाएं दी।
source http://krantibhaskar.com/divyadham-i-did-blood-donation/
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें