रविवार, 14 जुलाई 2019

ग्लोबल रिलीफ सोसायटी ने 51 सौ पौधे लगाने का लक्ष्य रखा

जोधपुर। ग्लोबल रिलीफ सोसायटी एवं एकता पार्क समिति के संयुक्त तत्वावधान में चौपासनी हाउसिंग बोर्ड स्थित सेक्टर 17-ई पार्क में पौधारोपण किया गया। इसमें सोसायटी के पदाधिकारियों द्वारा पार्क में अशोक, गुलमोहर, अमलतास, नीम, करंज एवं अन्य छायादार प्रजातियों के पौधे लगाए।

ग्लोबल रिलीफ सोसायटी के अध्यक्ष शिव कुमार सोनी ने बताया कि पर्यावरण की रक्षा के लिए सोसायटी की आेर से आगामी दिनों में कुल 51 सौ पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है। इस अवसर पर पर्यावरण प्रेमी एवं राजस्थान प्रशासनिक सेवा के वरिष्ठ अधिकारी दलवीरसिंह ढढ्ढा, विनोद सिंघवी सोसायटी, निर्मल माथुर, डॉ. आभा माथुर, दीपक सोनी, विजय शर्मा, नवीन खंडेलवाल, नरेन्द्र ंिसंघवी, डॉ. धनसुख धारीवाल, रिषीका सोनी, रक्षित सोनी द्वारा पूरे पार्क में पौधे लगाए गए। कार्यक्रम में सोसायटी के अध्यक्ष शिव कुमार सोनी ने एकता पार्क समिति के पदाधिकारियों को पर्यावरण बचाने के लिए एक-एक पौधा गोद लेने का आह्वान किया तथा पॉलिथीन का उपयोग नहीं लेने का भी संकल्प दिलाया।

 



source http://krantibhaskar.com/global-relief-society-n-51-s/

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें