रविवार, 14 जुलाई 2019

सांस्कृतिक धरोहर को अक्षुण बनाए रखना जरूरी

जोधपुर। सेंट्रल एकेडमी की पाल शाखा में ‘सांस्कृतिक समागम समारोह’ का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम का आगाज विशेष प्रार्थना सभा द्वारा किया गया जिसमें सांस्कृतिक विरासत से संबंधित आलेख एवं सांस्कृतिक महत्ता को प्रतिपादित करने वाला सुविचार प्रस्तुत किए। इस मौके नन्हें बच्चों ने स्वागत नृत्य की संगीतमयी प्रस्तुति दी, साथ ही समूह-गान से समां बांध दिया। भारत के विभिन्न राज्यों की सांस्कृतिक विलक्षणता की प्रस्तुति के लिए विभिन्न वेशभूषा में छात्रों ने संवाद प्रस्तुत किए। प्राचार्या श्रीमती ममता झा ने पूर्व प्राथमिक, प्राथमिक, उच्च प्राथमिक एवं माध्यमिक स्तर की कक्षाआें को ‘बेस्ट सॉफ्ट बोर्ड अवार्ड’ प्रदान किए। उन्होंने कहा कि हमें अपनी सांस्कृतिक धरोहर को अक्षुण बनाए रखना चाहिए। संस्कृति से जुड़ाव उसी समान है जैसे वृक्ष का अपनी जड़ से जुड़े रहना।



source http://krantibhaskar.com/cultural-heritage-co-axis/

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें