जोधपुर। लॉयंस क्लब जोधपुर मातृशक्ति ने अपनी सत्र 2019 व 20 की कार्यकारिणी गठित की एवं सभी मेंबर्स ने संकल्प लिया कि सत्र 2019 व 2020 को अपनी सेवा गतिविधियों द्वारा 21 बनाएंगे। अध्यक्ष कुसुमलता परिहार ने सभी मेंबर्स को कार्यभार की जिम्मेदारी सौंपी।
गौरतलब है कि लॉयंस क्लब जोधपुर मातृशक्ति को डिस्ट्रिक्ट में बेस्ट क्लब बेस्ट प्रेसिडेंट का अवार्ड से नवाजा गया है। इसी उपलब्धि पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अल फलाह टूर्स एंड ट्रेवल्र्स के भामाशाह अलहाज हबीबुर्रहमान खिलजी व सरीन बानो ने लॉयंस क्लब जोधपुर मातृशक्ति के सभी मेंबर्स का साफा पहनाकर स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर लॉयंस क्लब जोधपुर मातृशक्ति की अपनी अनूठी पहल के तहत जुलाई में आने वाले सभी मेंबर्स का जन्मदिन केक काटकर उन्हें माला पहनाकर सम्मानित किया। इस दौरान सचिव कुसुमलता राठौड़, सह सचिव पूजा राजपुरोहित, उपाध्यक्ष जेपी व्यास, द्वितीय उपाध्यक्ष दिव्या गहलोत, कोषाध्यक्ष विशनाराम बेनीवाल, सह कोषाध्यक्ष बिंदू दवे, पीआरओ जयासिंह कंवर, अनिता गहलोत, कोऑर्डिनेटर शालिनी चौधरी, द्वितीय मेंबरशिप डायरेक्टर राजेश शर्मिष्ठा व्यास उपस्थित थे।
source http://krantibhaskar.com/lions-club-jodhpur-matruhak/
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें