सोमवार, 15 जुलाई 2019

लोको पायलटों ने भूखे रहकर चलाई ट्रेन

लोको पायलटों ने भूखे रहकर चलाई ट्रेन

जोधपुर। रनिंग स्टाफ आरएसी1980 फार्मूले के हिसाब से किलोमीटर माइलेज रेट की गणना नहीं करने के विरोध मे लोको पायलट ने सोमवार को भूख हड़ताल रखकर प्रदर्शन किया। साथ ही उन्होंने भूखे रहकर अपनी ड्यूटी की।

नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे एम्लॉइज यूनियन जोधपुर द्वारा ऑल इंडिया लोको रनिंग स्टाफ  एसोसिएशन द्वारा रनिंग स्टाफ की विभिन्न मांगो तथा रेलवे के निजीकरण/निगमीकरण के विरोध में 24 घण्टे की राष्ट्रव्यापी भूख हड़ताल के तहत रेलवे स्टेशन पर धरना दिया गया। ऑल इंडिया लोको रनिंग स्टाफ एसोसिएशन के जोधपुर ब्रांच शाखा सचिव राजेन्द्रसिंह सैल ने बताया कि रेल मंत्रालय द्वारा वादा खिलाफी करने व आरएसी1980 फार्मूले के हिसाब से माइलेज रेट का निर्धारण नहीं करने, सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए विभिन्न समिति रिपोर्ट को लागू करना, सेवानिवृत्त रनिंग कर्मचारियों का सातवें वेतनमान के अनुसार तुलनात्मक पेंशन निर्धारण की विसंगतियों में सुधार करने, सहायक लोको पायलट के ग्रेड पे में सुधार करना, एनपीएस को बंद कर पुरानी पेंशन स्कीम को लागू करना, रेलवे में निजीकरण को बंद करने सहित अपनी अपनी मांगों को लेकर पूरे भारत मे रनिंग कर्मचारियों ने 24 घंटे भूखे रहकर यात्री,माल,गाड़ी का संचालन कर विरोध जताया।

धरने पर मनोज कुमार परिहार, महेन्द्र व्यास, बजरंग सिंह राठौड़, सुनील टाक, बन्ने सिंह, हनुमानदास वैष्णव, अशोक सिंह मेडतिया, परमानन्द गुर्जर, विजेन्द्र प्रजापत, मोहम्मद अली मन्सूरी, प्रकाशराम, दुर्गाराम चौधरी, भरत पंवार, धर्माराम, हनुमानराम, दिनेश गोदारा, रामरतन, विष्णु भगवान, महेन्द्रराम आदि उपस्थित थे।

 



source http://krantibhaskar.com/loco-pilots-hungry-hungry/

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें