जोधपुर। माजीसा दिव्य धाम बासनी मालियान मंडोर में महोत्सव के दूसरे दिन पंचदशनाम जूना अखाड़ा के महंत कमलानन्दपुरी एवं गादीपति भरत महाराज के सानिध्य में सघन वृक्षारोपण अभियान शुरू किया गया, जो पूरे सावन माह तक अनवरत जारी रहेगा।
इस अवसर पर महंत ने कहा कि नीम ही नारायण है एवं पीपल में भगवान विष्णु एवं लक्ष्मी का वास है। सनातन संस्कृति के अनुसार जो लोग इनकी रक्षा व सेवा करते हैं उनके सारे कष्ट देवीक शक्ति द्वारा हर लिए जाते है। गादीपति भरत महाराज ने अपने सम्बोधन में पृथ्वी को मां भगवती का ही रूप बताते हुए इसकी सेवा को ही मां भगवती की सेवा बताया। भक्तों से सावन के इस पवित्र महिने में हर परिवार को एक पेड़ लगाए जाने का संकल्प दिलाया गया। कार्यक्रम में राजस्थान ब्राह्मण महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष कमल जोशी, नागराज दाधीच, नन्दकिशोर शर्मा, मनीष गहलोत, कांतिलाल सामरिया, नरपतसिंह गहलोत, जगदीश देवड़ा, मुकेश पंवार, प्रेरणा दाधीच, रामनारायण, जयराम सोनी, अर्जुन सांखला, जब्बरसिंह राजपुरोहित, दीपक सोनी, रेवतराम प्रजापत, हेमेन्द्र शर्मा सहित महिला शक्ति सावित्री देवी, कोमल दाधीच, मनीषा सोनी, कांता सोनी, नीतू दाधीच की भागीदारी रही। गुरुपूर्णिमा के पावन महोत्सव के तीसरे दिन मंगलवार को प्रात: 7 बजे अभिषेक, हवन, पूजन एवं गुरु शिष्य परम्परा के निर्वहन के तहत गुरु दीक्षा कार्यक्रम सम्पन्न होगा, जो शाम तक जारी रहेगा।
source http://krantibhaskar.com/in-the-scenes/
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें