जोधपुर। कामदार अस्पताल तथा आईसीआईसीआई बैंक के संयुक्त तत्वावधान में नेत्र चिकित्सा जांच शिविर का आयोजन किया गया।
पावटा स्थित डॉ. कामदार अस्पताल के निदेशक डॉ. गुलाम अली कामदार ने बताया कि शिविर में सौ से अधिक बैंक कर्मचारियों तथा ग्राहक की जांच की। बदलते परिदृश्य में आंखों की सार-संभाल करने की सलाह देते हुए कामदार ने कहा कि मोबाइल के बढ़ते प्रचलन के कारण आज सभी आयु वर्ग के लोगों में आंखों से पानी व चश्मों के नम्बर बढऩे की समस्या आम हो गई है। खासकर बच्चें इस बीमारी से अधिक पीडि़त होते जा रहे है। उन्होंने समय-समय पर नेत्र जांच कराने व टीवी व मोबाइल का कम से कम समय के लिए उपयोग करने की सलाह दी। इस अवसर पर कामदार अस्पताल के चिकित्सक, तकनीकी सहायक व बैंक के अनेक अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे।
source http://krantibhaskar.com/ophthalmic-clinic/
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें