मंगलवार, 11 सितंबर 2018

दानह में कांग्रेस के आह्वान पर बंद

पूरे देश में काग्रेस की ओर से सोमवार को तेल की कीमतों और देश में बढ़ती महंगाई के मुद्दे भारत बंद का ऐलान किया गया था. जिसके तहत दानह में भी कांग्रेस ने बंद करवाया और बाद में कलक्टर को एक ज्ञापन दिया गया. जिसमें बताया गया है कि आज देश में पेट्रोल-डीजल का भाव आज तक के सबसे अधिक हो गया है. साथ ही महंगाई भी बढ़ गयी है. दिन-प्रतिदिन बढ़ती जाती महंगाई के कारण से गरीब जनता के सिर पर बड़ा आर्थिक बोझ बढ़ रहा है. भारत सरकार को तत्काल पेट्रोल-डीजल के भाव कम कर महंगाई को काबू में लेना चाहिए. काग्रेस पेट्रोल-डीजल के भाव कम करने के लिए स्थानीय प्रशासन द्वारा जो वैट काी दर करने की मांग भी की गई.
जानकारी के अनुसार काग्रेस कीओ रसे बंद को समर्थन देने एवं आम जनता को सहयोग करने की अपील किया था. इस अपील के कारण दानह के अलग-अलग विस्तारों खानवेल एवं रखोली के दुकानदारों एवं छोटे-बड़े व्यापारियों ने स्वैच्छिक रूप से अपनी दुकान दोपहर तक बंद रखा था. सिलवासा के दुकानदारों एवं व्यापारियों का भी समर्थन मिला था. दानह कांग्रेस कमेटी तरफ से इन तमाम लोगों का आभार माना गया है.
दानह कांग्रेस उपाध्यक्ष डॉ. टी.पी.चौहाण, खजांची सुरेश कोटियान, महामंत्री कमलेश पटेल, दीपक प्रधान, नगरपालिका के पूर्व उपाध्यक्ष जिगीशा पटेल, समेत अन्य पदाधिकारियों ने जाकर बाद में कलक्टर को ज्ञापन दिया



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें