सिलवासा, 10 सितम्बर को पूरे विश्व में विश्व आत्महत्या निवारण दिवस के तौर पर मनाया जाता है. वर्तमान दौर में तनाव के कारण युवाओं में बहुत सारी मानसिक बिमारियां उत्पन्न होती है. जिसके कारण युवाओं में अलग-अलग प्रकार के नशे जैसे कि तम्बाकू, धूम्रपान एवं दारू की लत लग जाती है. जब तनाव की मात्रा बढ़ जाती है तो ऐसे युवा आत्महत्या जैसे खतरनाक कदम उठाते है.
संघ प्रदेश दादरा एवं नगर हवेली के युवाओं मार्गदर्शन मिले एवं उन्हें तनावमुक्त सुखी जीवन व्यतीत कर सके इसके लिए निदेशालय चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं ने आज विश्व आत्महत्या निवारण दिवस को खानवेल में मनाया है. इस के अंतर्गत संघ प्रदेश के सभी पटेलाद में स्वास्थ्यकर्मी गांव-गांव जाकर लोगों की मानसिक जांच एवं सलाह देंगे और उपचार करेंगे. इस अभियान की शुरूआत के खानवेल गांव से की गयी.
इस अभियान के बारे में अधिक जानकारी देते हुए निदेशक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं दमण-दीव एवं दादरा नगर हवेली डॉ.वी.के.दास ने बताया कि आत्महत्या कोई भी समस्या का उपाय नहीं है यह सिर्फ एक क्षणिक आवेग है जो आपके गलत कदम उठाने के बाद आपके परिवार एवं प्रिय की जिंदगी को भी खराब करता है. कोई भी कठिन परिस्थिति में धैर्य बनाये रखे और जरूरत पडऩे पर नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र, मनोचिकित्सा केन्द्र श्री विनोबाभावे सिविल अस्पताल सिलवासा पर संपर्क कर सहायता प्राप्त कर सकते हैं
Breaking News of Valsad, Vapi, Daman & Silvassa on Kranti Bhaskar Newspaper and Website.
मंगलवार, 11 सितंबर 2018
विश्व आत्महत्या निवारण दिवस पर दिया गया मार्गदर्शन
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें