मंगलवार, 11 सितंबर 2018

प्रतिशत मतदान, प्रत्याशियों का भाग्य पेटियों में बंद

जोधपुर। जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय में सोमवार को हुए छात्रसंघ चुनाव के दौरान 46.22 प्रतिशत मतदान हुआ। यह पिछले साल से करीब तीन प्रतिशत कम है। पिछले साल करीब 49 प्रतिशत मतदान हुआ था। सोमवार को कुछ स्थानों पर छुटपुट घटनाएं हुई लेकिन कड़े पुलिस बंदोबस्त के कारण उत्पाती घटनाआें पर लगाम लगी रही। मतगणना ग्यारह सितंबर को सुबह ग्यारह बजे की जाएगी। संकायों में वोटों की गिनती संकाय स्तर पर, संघटक कॉलेजों की मतगणना इन्हीं कॉलेजों में और अपेक्स पदों के लिए मतगणना एमबीएम इंजीनियरिंग कॉलेज में होगी। विवि में छात्रसंघ के कुल 34 पदों के लिए 164 उम्मीदवार मैदान में है।

जेएनवीयू छात्रसंघ चुनाव: पिछले साल से तीन प्रतिशत कम हुई वोटिंग, 21 हजार 499 में से 9 हजार 936 मतदाताआें ने वोट दिए, कुछ स्थानों पर छुटपुट घटनाएं, पुलिस ने कई बार भीड़ को खदेड़ा, मतगणना आज

जेएनवीयू छात्रसंघ चुनाव मेंं सोमवार सुबह आठ बजे से संकायों में बने 41 मतदान केन्द्रों पर मतदान शुरू हुआ। सुबह बारिश होने के कारण शुरुआत में तो मतदान करने वाले छात्र-छात्राओं की संख्या कम रही लेकिन दस बजे के बाद बूथों पर लम्बी लाइनें लगनी शुरू हो गई। चुनाव में अपना भाग्य आजमा रहे छात्र नेताओं और उनके समर्थकों ने आखिरी समय तक अपने पक्ष में मतदान करने के लिए मतदाताओं को रिझाने के प्रयास जारी रहे। भारी सुरक्षा व्यवस्था और दस्तावेजी जांचों के बाद मतदान केन्द्रों में प्रवेश दिया गया। छात्रों के बीच किसी विवाद को रोकने के लिए इस बार बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया। पूरी तरह से जांच परख के बाद ही छात्रों को मतदान केन्द्रों में प्रवेश करने की अनुमति प्रदान की गई। आईडी कार्ड में छपे बार कोड को मतदान स्थल पर स्कैन करने के बाद ही छात्रों को अंदर प्रवेश दिया गया। कुछेक स्थान पर लम्बी जांच प्रक्रिया पर भी छात्रों ने नाराजगी जताई। पोलिंग बूथों पर प्रात: 8 बजे मतदान शुरू होने के बाद 10 बजे तक मतदाताओं में मतदान को लेकर रूझान कम देखा गया। जहां आंकड़ों के मुताबिक प्रात: 10 बजे तक मात्र 14 मतदान ही हुआ वही कमला नेहरु महिला महाविद्यालय में 10 बजे तक मात्र बारह छात्राआें ने अपने मत का प्रयोग किया। बूंदाबांदी ने भी मतदाताओं को मतदान केंद्र तक जाने के लिए बाधाएं उत्पन्न की।

पूर्व महिला अध्यक्ष को दिया धक्का

छात्रसंघ चुनावों के दौरान केएन कॉलेज के बाहर का माहौल गर्म रहा। यहां पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष कांता ग्वाला और उसके समर्थकों की ओर से एनएसयूआई के लिए समर्थन में नारे लगाने के दौरान एबीवीपी की समर्थक छात्राओं से झड़प हो गई। हालांकि महिला कांस्टेबलों ने मिलकर उन्हें शांत करवाया। इस दौरान यहां तीन फर्जी मतदाता भी पकड़े गए जिन्हें पुलिस ने केंद्रों से दूर भिजवाया। दरअसल कमला नेहरू महिला महाविद्यालय के बाहर छात्रसंघ की निवर्तमान अध्यक्ष कांता ग्वाला के नेतृत्व में कुछ छात्राएं एनएसयूआई प्रत्याशी के समर्थन में प्रचार कर रही थी। इस दौरान कुछ छात्राएं एबीवीपी प्रत्याशी का प्रचार कर रही थी। पहले तो दोनों पक्षों ने आमने-सामने खड़े होकर जोरदार नारेबाजी की। इस दौरान दोनों पक्षों के बीच तकरार बढ़ गई। इस पर तैश में आकर एक छात्रा ने मारपीट शुरू कर दी। इस पर कांता ग्वाला ने बीच बचाव कर मामला शांत कराने का प्रयास किया। तब तक वहां छात्राओं का जमावड़ा बढ़ गया। इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों को अलग कर वहां से खदेड़ दिया।

पथराव में फूटे कार के कांच

दोपहर में केएन कॉलेज व शहीद ताराचंद सर्किल के बीच कुछ युवकों ने निवर्तमान छात्रसंघ अध्यक्ष कांता ग्वाला की एसयूवी कार पर पथराव कर कांच फोड़ दिए। कार में कुछ छात्राएं भी सवार थी लेकिन किसी के चोट नहीं आई। बताया गया है कि केएन कॉलेज में कुछ छात्राएं मतदान के बाद कार से लौट रही थी। शहीद ताराचंद सर्किल से पहले एक गली के मोड़ पर खड़े कुछ युवकों ने पथराव शुरू कर दिया। कुछ पत्थर कार के आगे वाले कांच पर लगे जिससे कांच फूट गया। चालक कार को तेजी से भगा ले गया। किसी के कोई चोट आने की सूचना नहीं है। इस संबंध में फिलहाल पुलिस में कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है।

मतदान केंद्रों पर लगी लंबी लाइनें

उत्साहित छात्र निर्धारित समय से पहले ही मतदान केन्द्रों पर पहुंच गए। इस कारण कई मतदान केन्द्रों के बाहर लम्बी कतार लग गई। चुनाव प्रचार के दौरान विभिन्न प्रत्याशियों के समर्थकों के बीच हुई झड़पों के पश्चात पुलिस ने परिसर के चारों तरफ कड़ी सुरक्षा घेरा बना दिया। मुख्य गेट पर गहन जांच पड़ताल के बाद ही छात्रों को अंदर प्रवेश करने की अनुमति प्रदान की गई। विश्वविद्यालयों के सभी परिसरों से काफी दूरी पर विभिन्न प्रत्याशियों के समर्थक खड़े थे और वे मतदान करने पहुंच रहे छात्रों से अपने पक्ष में मतदान करने की अपील कर रहे थे। अधिकांश प्रत्याशी मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए अपने समर्थकों को घर से बाहर निकल मतदान केन्द्र तक पहुंचने के लिए प्रेरित कर रहे थे। अपने-अपने समर्थकों को मतदान केन्द्रों तक लाने के लिए प्रत्याशियों ने पूरी ताकत लगा दी। सुबह से ही प्रत्याशियों के वाहन शहर में दौड़ते नजर आए। वे मतदाता तक पहुंच उसे अपने साथ लेकर मतदान केन्द्र तक पहुंचने का प्रयास कर रहे थे।

पुलिस छावनी बने रहे कैंपस

चुनाव के दौरान विवि और पुलिस प्रशासन की ओर से शांति और कानून-व्यवस्था के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। सभी मतदान केन्द्रों पर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया जिससे मतदान शांतिपूर्वक सम्पन्न हो सके। जेएनवीयू के सभी कैम्पस सोमवार सुबह से ही पुलिस छावनी जैसे नजर आने लगे। विश्वविद्यालय के ओल्ड कैम्पस, न्यू कैम्पस, केएन कॉलेज, एमबीएम इंजीनियरिंग कॉलेज सहित अन्य मतदान केन्द्रों पर बड़ी संख्या में पुलिस जाप्ता तैनात किया गया। जेएनवीयू व उससे संबंधित कॉलेज-महाविद्यालयों में करीब डेढ़ हजार पुलिस जवान तैनात रहे। अति संवेदनशील माने जाने वाले जेएनवीयू के ओल्ड कैम्पस पर विशेष नजर रही।

कई मतदाता रहे मतदान से वंचित

मतदान सुबह आठ बजे शुरू हुआ और दोपहर ठीक एक बजे मतदान रोक दिया गया। लेट आने वाले छात्र-छात्राएं वोटिंग से वंचित रह गए। पुलिस की कड़ी सुरक्षा के बीच लेट आने वाले छात्रों को प्रवेश नहीं करने दिया गया। इससे पहले आखिरी घंटे में कॉलेजों के बाहर लंबी-लंबी कतारें लग गई। आेल्ड व न्यू कैम्पस में मतदान से कुछ मिनट पहले भी छात्र दौडक़र वोटिंग के लिए पहुंचे।

समर्थकों ने पुलिसकर्मियों को छकाया

मतदान के दौरान छात्र नेताओं के समर्थकों ने आज पुलिस को काफी छकाया। न्यू कैंपस, ओल्ड कैंपस, इंजीनियरिंग कॉलेज और कमला नेहरू महिला महाविद्यालय के बाहर प्रत्याशियों के समर्थकों की काफी भीड़ एकत्रित थे। इन छात्रों को पुलिस ने कई बार डंडे फटकार खदेड़ा। आगे छात्र तो पीछे-पीछे पुलिसकर्मी दौड़ते नजर आए। थोड़ी देर बाद ये समर्थक छात्र वापस वहां आकर खड़े हो जाते। कमला नेहरू महिला महाविद्यालय के बाहर छात्राओं की भी खड़े रहने को लेकर कई बार पुलिस से तीखी बहस हुई।

साइंस फैकल्टी में सबसे अधिक पोलिंग

छात्रसंघ चुनाव के विभिन्न पदों के लिए 41 बूथों पर विद्यार्थियों ने अपने मतदान किया। नया परिसर का विज्ञान संकाय में सबसे अधिक मतदान हुआ तो वही ओल्ड कैंपस के कॉमर्स फैकल्टी में सबसे कम मतदान हुआ। मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि विज्ञान संकाय के 3275 विद्यार्थियों में से 1927, कला संकाय के 3559 विद्यार्थियों में से 1731, विधि संकाय के 2081 विद्यार्थियों में से 667, वाणिज्य संकाय के 2920 विद्यार्थियों में से 869, सायंकालीन अध्ययन संस्थान के 2066 विद्यार्थियों में से 1086, कमला नेहरू महिला महाविद्यालय की 4850 छात्राओं में से 2219 छात्राओं ने एवं अभियांत्रिकी संकाय के 2748 विद्यार्थियों में से 1437 विद्यार्थियों ने यानि कुल 21499 मतदाताओं में से 9936 मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया। वहीं शोध प्रतिनिधि पद के लिए 914 में से 146 शोध विद्यार्थियों ने मतदान किया। विज्ञान संकाय में 58.84 प्रतिशत, कला संकाय में 48.64 प्रतिशत, विधि संकाय में 32.05 प्रतिशत, वाणिज्य संकाय में 29.76 प्रतिशत, सायंकालीन अध्ययन संस्थान में 52.57 प्रतिशत, कमला नेहरू महिला महाविद्यालय में 45.75 प्रतिशत एवं अभियांत्रिकी संकाय में 52.29 प्रतिशत मतदान हुआ। वहीं विज्ञान संकाय में शोध प्रतिनिधि पद के लिए 15.97 प्रतिशत मतदान हुआ।

प्रत्याशियों ने किए जीत के दावे

सभी प्रत्याशियों ने मतदान के बाद जीत के दावे किए है। एबीवीपी की ओर से अध्यक्ष पद के प्रत्याशी मूल सिंह सेतरावा ने कहा कि विद्यार्थियों का रुझान एबीवीपी की ओर देखने को मिल रहा है। विद्यार्थी एबीवीपी की कार्यप्रणाली से संतुष्ट है और उन्हें इन चुनावों में जीत की उम्मीदें है। वहीं एनएसयूआई की ओर से अध्यक्ष पद के प्रत्याशी सुनील चौधरी ने भी अपनी जीत का दावा दिया है। चौधरी ने अपनी जीत और पूरे पैनल की जीत का दावा करते हुए कहा है कि माहौल एनएसयूआई के पक्ष में है। इस बार एनएसयूआई पूरे पैनल के साथ जीतेगी।

आज होगी मतगणना

प्रदेश भर में हुए छात्र संघ चुनाव संपन्न होने के बाद 11 सितंबर को प्रदेश भर में छात्रसंघ चुनाव की मतगणना होगी। जय जय नारायण विश्वविद्यालय को छोड़ अन्य विश्वविद्यालयों में गत माह में छात्र संघ चुनाव संपूर्ण हो चुके हैं वही जोधपुर संभाग में मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की गौरव यात्रा के चलते चुनाव की तिथि 10 सितंबर तय की गई थी जहां आज शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न होने के बाद अब कल प्रदेश भर में छात्रसंघ चुनाव की मतगणना होगी ।जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय के लिए मतगणना एमबीएम इंजीनियरिंग कॉलेज में प्रात: 11 बजे आरंभ होगी।

खुले रहेंगे कार्यालय

राज्यपाल सचिवालय, राजभवन जयपुर से प्राप्त पत्र की अनुपालना में 11 सितंबर को बाबा रामदेव मेले के अवसर पर अवकाश घोषित किया गया है। विश्वविद्यालय में छात्रसंघ चुनाव-2018 की मतगणना को ध्यान में रखते हुए इस दिन समस्त कार्यालय खुले रहेंगे। वहीं 12 सितंबर को क्षतिपूर्ति अवकाश रहेगा।

यह है चुनावी मैदान में

जेएनवीयू में अपेक्स में अध्यक्ष पद पर अरविन्द राजपुरोहित, दमाराम, मूलसिंह एवं सुनील चौधरी, उपाध्यक्ष पद पर आशीष शर्मा, दिनेश पंचारिया, चेतन कुमार, कीर्ति लड्ढा, नावेद बक्स, प्रवीण कुमार और पुरणपाल सिंह, महासचिव पद के लिए बबलू सोलंकी सैनी, कविता चौहान, मुकेश राजपुरोहित और सोमेश सोलंकी एवं संयुक्त महासचिव पद के लिए ममता कण्डारा, मनीष विश्नोई और विकास उम्मीदवार है। शोध प्रतिनिधि पद के लिए राजेन्द्र सिंह और श्रवण कुमार में से शोधार्थी अपना प्रतिनिधि चुनेंगे। सायंकालीन अध्ययन संस्थान छात्रसंघ चुनाव में संस्थान अध्यक्ष पद पर अजय सिंह, देरावर सिंह और विजयप्रताप सिंह उम्मीदवार है। संस्थान उपाध्यक्ष पद पर राघवेन्द्र सिंह निर्विरोध चुन लिए गए, संस्थान महासचिव पद पर कुलभान सिंह और महेश चुनाव लड़ रहे है। वहीं संस्थान संयुक्त महासचिव पद पर अनिल बिश्नोई, अशोक पटेल, जसवन्त सिंह, जितेन्द्र सिंह, मानाराम, मनप्रीत सिंह, पलकित सोलंकी और परिधान सिंह चौहान उम्मीदवार है। सायंकालीन अध्ययन संस्थान में कक्षा प्रतिनिधि पद के लिए कुल 17 उम्मीदवार है। वहीं कमला नेहरू महिला महाविद्यालय में छात्रसंघ चुनाव के लिए कॉलेज अध्यक्ष पद पर निकिता कड़वासरा, पूजा चौधरी और रेणुका भाटी, कॉलेज उपाध्यक्ष पद पर गुड्डी कंवर, प्रीति रोलन और सूरज कंवर, कॉलेज महासचिव पद पर अंजली राठौड़, पूजा भाटी, संगीता चौधरी, सरिता मेघवाल, सुमन और वर्षा राजपुरोहित तथा कॉलेज संयुक्त महासचिव पद के लिए भाग्यश्री सोलंकी, हिमांशी शर्मा, जयश्री, लक्ष्मी, मानसी सुथार एवं तृप्ति राठौड़ उम्मीदवार है।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें