मंगलवार, 11 सितंबर 2018

पश्चिम रेलवे की बैठक में सांसद नटू पटेल ने उठाई ट्रेन सुविधाओं की मांग

सिलवासा। पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक ए. के. गुप्ता ने पश्चिम रेल्वे महाराष्ट्र एवं संघ प्रदेश दादरा नगर हवेली के सांसदों के साथ सोमवार को चर्चगेट कार्यालय में बैठक की। जिसमें दानह नटू पटेल ने शामिल होकर ट्रेन सुविधाओं के लिए लंबे समय से हो रही मांग को पूरा करने के पर चर्चा की. इससे पूर्व रेल अधिकारी ए. के. गुप्ता ने सांसद नटू पटेल एवं अन्य उपस्थित सांसदों का स्वागत किया। साथ ही उन्होंने नई रेल सुविधाओं की जानकारी दी। सांसदों ने अपने क्षेत्र की रेल समस्याओं, परियोजनाओं, ट्रेनो के ठहराव, नई ट्रेने चलाने, ट्रेनों के फेरे बढाने, स्टेशन पर यात्रियों की सुविधाओं के लिए कई सुझाव दिए।

दानह सांसद नटू पटेल ने बांद्रा- पटना, श्रमिक एक्सप्रेस को प्रतिदिन चलाने की मांग की। साथ ही मुंबई सेंट्रल, जयपुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस, सूर्यनगरी एक्सप्रेस, काकीनाडा-भावनगर एक्सप्रेस, ओखा-एर्नाकुलम ट्रेन का वापी में ठहराव , भिलाड स्टेशन के प्लेट फार्म की मरम्मत, यात्रियों के लिए बैठने की व्यवस्था, समेत अन्य चीजों सुविधाओं की ओर रेल अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट करवाया.



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें