मंगलवार, 11 सितंबर 2018

ओसियाँ पी जी महाविद्यालय से उमेश बैरड़ बने छात्रसंघ अध्यक्ष, कार्यकर्ताओं ने मनाई खुशियां

ओसियाँ कस्बे के श्री राजकीय पी जी महाविद्यालय में सोमवार को हुए छात्रसंघ चुनावों को लेकर मंगलवार को मतगणना की गई और दोपहर करीब 1.30 बजे सभी पदों के परिणामों की घोषणा कर दी गई। जिसमें एनएसयूआई के उमेश बैरड़ ने 160 मतों से अध्यक्ष पद पर विजय घोषित की गई है। उन्होंने एबीवीपी के गणपत जाखड़ को हराया। इस दौरान महाविद्यालय के बाहर समर्थक छात्र-छात्राओं का भारी जमावड़ा लगा रहा। वहीं कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस व प्रशासन भी पूरी तरह से मुस्तैद नजर आया।

निर्वाचन अधिकारी गोकलराम कच्छावाहा ने बताया कि छात्रसंघ चुनाव की मतगणना का काम सुबह 11:00 बजे से ही शुरू कर दिया गया और करीब 1:30 बजे सभी पदों के लिए परिणाम घोषित कर दिए गए। जिनमें अध्यक्ष पद पर एनएसयूआई के उमेश बैरड़ ने एबीवीपी के गणपत जाखड़ को 160 मतों से हराकर अपना कब्जा जमाया है। वहीं उपाध्यक्ष पद पर पुजा बिश्नोई,महासचिव पर जितुराम व सयुक्त सचिव पद पर पुन्नी देवी ने विजय प्राप्त की ।

वहीं दूसरी ओर मतगणना के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए बड़ी संख्या में पुलिस जाब्ता मौके पर तैनात रहा।

कार्यकर्ताओं ने मनाई खुशियां-

छात्रसंघ चुनाव मे पी जी महाविद्यालय ओसियाँ से एनएसयूआई के उमेश बैरड़ के जीत की घोषणा के साथ ही उनके समर्थकों एवं कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर दौड़ गई और उनके गांव रतानिया की ढाणी, बेरडो का बास व ओसियाँ में मौजूद कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी करते हुए अपनी खुशियों का इजहार किया। उपस्थित कार्यकर्ताओं ने एनएसयूआई जिंदाबाद व उमेश बैरड़ जिंदाबाद के जमकर नारे भी लगाए। उमेश के जीत की बधाई देने ओसियाँ पूर्व प्रधान भोमाराम चौधरी, घेवड़ा पूर्व सरपंच पुरखाराम भूंकर, यूथ कांग्रेस महासचिव दिलीप चौधरी, छात्रनेता गजेंद्र चौधरी , समाजसेवी कानाराम बैरड़, मोतीलाल हुड्डा , अमेश बैरड़, ओमवीर सारण सहित कई युवा कार्यकर्ता ने बधाई दी ।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें