मंगलवार, 11 सितंबर 2018

दमण में भारत बंद का व्यापक असर

सोमवार को भारत बंद के तहत दमण में भी बंद का व्यापक असर देखा गया। डाभेल, कचीगाम, सोमनाथ समेत विभिन्न विस्तारों में दुकानें बंद रखकर लोगों ने पेट्रोल डीजल की कीमतों का विरोध किया। बंद को सफल बनाने पर व्यापारियों, दुकानदारों और ट्रांसपोर्टरों का केतन पटेल ने आभार जताया।

दमण-दीव कांग्रेस पार्टी अध्यक्ष केतन पटेल ने जनता,व्यापारी और ट्रांसपोर्ट से जुड़े लोगों के प्रति आभार प्रकट किया है। केतन पटेल ने कहा है कि कांग्रेस पार्टी हमेशा जनता के साथ रहेंगी और जनसमस्याओं के लिए आवाज़ उठाती रहेगी।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें