मंगलवार, 11 सितंबर 2018

पीटीआई की हत्या के चार फरार आरोपी गिरफ्तार

जोधपुर। भोपालगढ़ क्षेत्र के कुडी गांव निवासी पीटीआई श्याम सुंदर सारण की हत्या के 5 नामजद आरोपियों में से फरार चल रहे चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। एक अन्य आरोपी अशोक जाट करीब एक सप्ताह पहले ही पकड़ा जा चुका है।
पुलिस ने बताया कि सीआई राजीव भादू के नेतृत्व में गठित टीम ने इन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गौरतलब है कि क्षेत्र के कुडी गांव निवासी शारीरिक शिक्षक श्यामसुंदर सारण (48) पुत्र बुधराम जाट रविवार शाम करीब 7.30 बजे धोरू गांव में चल रही जिला स्तरीय बालिका खेलकूद प्रतियोगिता में गए थे। इस दौरान घात लगाकर बैठे कुछ लोगों ने सारण पर हमला कर दिया था जिससे उनके सिर गंभीर चोट आई और वे बेहोश होकर गिर गए। इलाज के लिए इन्हें जोधपुर के निजी अस्पताल में भेजा गया जहां उनकी मौत हो गई। इस मामले में 5 नामजद आरोपियों पर मुकदमा दर्ज करवाया गया जिसमें से एक आरोपी अशोक पुत्र जालाराम जाट पहले ही गिरफ्तार हो चुका है। वहीं फरार चल रहे चार आरोपी कुडी निवासी सुभाष डूडी (26) पुत्र जालाराम डूडी, लादूराम (50) पुत्र लिखराम डूडी, दिनेश पुत्र बलदेव राम (24) डूडी, रामलाल देदड़ (46) पुत्र नाथूराम देदड़ को अब गिरफ्तार किया गया है।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें