मंगलवार, 11 सितंबर 2018

मंदिरों व पिकनिक स्पॉट पर उमड़े लोग, रविवारीय अवकाश का उठाया आनंद

जोधपुर। जोधपुर संभाग में भादवा की बारिश क ा जोर बना हुआ है। उड़ीसा के तटीय स्थलों से उठे चक्रवात से राजस्थान में कहीं-कहीं भारी बारिश होने के साथ हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश का दौर शनिवार से शुरू हुआ जो रविवार को भी जारी रहा। जोधपुर संभाग में रविवार को भी काफी स्थानों पर बारिश हुई। जोधपुर के ग्रामीण एरिया के अलावा शहरी क्षेत्र में सुबह फुहारें गिरी। इसके बाद दोपहर में भी बादल बरसे। इधर भाद्रपक्ष की अमावस रविवार को होने से सुबह से ही मंदिरों में श्रद्धालुआें का तांता लगा रहा। रविवार का अवकाश होने से पिकनिक स्पॉटों पर भी काफी लोगों ने घूमने का आनंद उठाया। मौसम विभाग ने भी आगामी दो दिन तक चक्रवात की वजह से शहर और इसके आसपास एरिया में बादल बारिश की संभावना जताई है। आज वातावरण में पूरी तरह ठंडक घुली होने से मौसम भी खुशनुमा बना रहा। शहर में कुछ स्थानों पर आज रिमझिम बारिश हुई तो कई स्थानों पर फुहारें गिरी।
रविवार को सुबह जोधपुर के कई ग्रामीण व बाहरी इलाकों में बूंदाबांदी हुई जिससे मौसम में गुलाबी ठंडक हो गई। शहर में बादलों के घटाटोप के कारण दिन और रात के तापमान में केवल 2 डिग्री का अंतर रह गया है। मौसम विभाग के अनुसार उड़ीसा के पास चक्रवात बनने से मौसम में यह बदलाव आया लेकिन थार में मौसमी परिस्थितियां प्रतिकूल होने से बना हुआ सिस्टम जोधपुर-पाली के ऊपर से निकल गया और पूर्वी राजस्थान में जाकर बरसा। मौसम विभाग के अनुसार अगले कुछ दिनों तक बादल-बरसात का मौसम बना रहेगा। बूंदाबांदी के साथ हल्की बारिश हो सकती है। बादलों और ठंडी हवाओं के कारण कल दिन भर और आज भी सवेरे से गुलाबी ठडक़ शहर के वातावरण में घुली। ठंडी हवा चलने से तापमान में कमी हो गई और मौसम सुहाना बन गया।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें