जोधपुर। जिले की ग्रामीण पुलिस में कांस्टेबल पदों के लिए लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण अभ्यथियों की शारीरिक माप तौल व दक्षता परीक्षा सोमवार को मंडोर रोड स्थित राजस्थान पुलिस ट्रेनिंग सेंटर ( आरपीटीसी) में आयोजित की गई।
ग्रामीण पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने बताया कि गत 14 व 15 जुलाई को आयोजित हुई कांस्टेबल लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों का शारीरिक मापतौल व दक्षता परीक्षा का आयोजन सोमवार को आरपीटीसी में किया गया। इसमें अभ्यर्थियों के सभी मूल दस्तावेजों की भी जांच की गई। उन्होंने बताया कि इस परीक्षा में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को अगले चरण के लिए बुलाया जाएगा।
कमिश्नरेट के लिए परीक्षा आज से
जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट में कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों की शारीरिक माप-तौल व दक्षता परीक्षा 11 सितंबर से स्थानीय राजस्थान पुलिस प्रशिक्षण केंद में होगी।
डीसीपी (मुख्यालय एवं यातायात) डॉ. गगनदीप सिंगला ने बताया कि गत 14-15 जुलाई को आयोजित कांस्टेबल भर्ती (सामान्य/चालक/माउंटेड) की लिखित परीक्षा के परिणाम में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों की दक्षता परीक्षा 11 से 13 सितंबर तक मंडोर रोड पर आरपीटीसी में होगी।
Breaking News of Valsad, Vapi, Daman & Silvassa on Kranti Bhaskar Newspaper and Website.
मंगलवार, 11 सितंबर 2018
कांस्टेबल बनने के लिए शारीरिक परीक्षा दी
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें