मंगलवार, 11 सितंबर 2018

बसेटा समाज की 221 प्रतिभाएं सम्मानित

जोधपुर। बसेटा विकास सेवा समिति जोधपुर के तत्वावधान में 12वां प्रतिभा सम्मान समारोह घंची समाज की बगीची में सम्पन्न हुआ।
समिति के अध्यक्ष रामस्वरुप भाटी ने बताया कि इस सम्मान समारोह में कक्षा 3 से 7वीं तक, 70 प्रतिषत अंक प्राप्त करने वाले तथा कक्षा 08 से कॉलेज स्तर तक 60 प्रतिषत अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। कुल 188 प्रतिभाओं को इस समारोह में सम्मानित किया गया। समारोह में समाज के 67 रक्तदाताओं का भी सम्मान किया गया। कार्यक्रम में असमाज सेवी विनोद सिंघवी, बाबा रामदेव समाज संस्थान के अध्यक्ष करण सिंह राठौड़, राजस्थान धोबी महासंघ के अध्यक्ष कन्हैयालाल चौहान, देहात जिला कांग्रेस किसान मोर्चा के जिला सचिव मदनलाल तंवर, अखिल भारतीय धोबी महासंघ यूथ सेल नई दिल्ली के स्वराज चौहान आदि मौजूद थे। इस अवसर पर नारी शक्ति सम्मान के तहत समाज की 17 सेवाभावी महिलाओं का भी सम्मान किया गया। अन्त में समिति के मुख्य संरक्षक प्रेमचन्द चौहान तथा समिति सचिव ओमप्रकाष बामणियॉ ने संयुक्त रुप से सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें