बुधवार, 12 सितंबर 2018

पॉलिटेक्निक कॉलेज में जोधपुर के प्रबुद्धजनों से अमित शाह करेंगे संवाद

जोधपुर। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह का पाली व जोधपुर प्रवास 16 सितम्बर को रहेगा। अमित शाह 16 सितम्बर को वायुयान से जोधपुर एयरपोर्ट पहुंकर पहले पाली में होने भाजपा के कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे। दोपहर बाद जोधपुर पहुंचकर यहां पर भाजपा के संभाग स्तर के युवा सम्मेलन और शक्ति केन्द्र से ऊपर के कार्यकर्ताओं के सम्मेलन में भाग लेंगे। जोधपुर प्रवास के दौरान जोधपुर के प्रबद्धजनों से भी संवाद करेंगे। इसके मद्देनजर कार्यक्रम स्थल का चयन कर लिया गया है। आयोजन स्थल पॉलिटेक्निक कॉलेज होगा।
भाजपा के मीडिया प्रमुख अचलसिंह मेड़तिया ने बताया कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह 11 सितम्बर से राजस्थान प्रवास पर रहेंगे। राष्ट्रीय अमित शाह के प्रवास के तहत जोधपुर में 16 सितम्बर को संभाग स्तर पर युवा सम्मेलन एवं शक्ति केन्द्र से ऊपर के कार्यकर्ताओं का सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है। यह दोनों सम्मेलन जोधपुर के पालिटेक्निक कॉलेज परिसर में अलग-अलग स्थान पर होंगे। राष्ट्रीय अध्यक्ष यहां पर डॉ. एसएन मेडिकल कॉलेज ऑडिटोरियम में जोधपुर के प्रबुद्धजनों से संवाद भी करेंगे। तीनों कार्यक्रमों के सफल आयोजन की तैयारियां जोर-शोर से आरंभ कर दी गई है। राष्ट्रीय अमित शाह के जोधपुर प्रवास को लेकर संभागभर के भाजपा कार्यकर्ताओं में उत्साह का माहौल है। शाह भाजपा के विभिन्न कार्यक्रमों व सम्मेलनों में शिरकत करके भाजपा कार्यकर्ताओं का उत्साहवर्धन करेंगे।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें