जोधपुर। पाली रोड पर बाइपास के नजदीक मंगलवार रात को एक कार में संदिग्ध हालात में आग लग गई। आग लगने की सूचना पर बासनी अग्निशमन केंद्र से पहुंची एक दमकल ने आग पर काबू पाया लेकिन तब तक कार आग में पूरी तरह जलकर नष्ट हो चुकी थी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार रात्रि करीब 11.30 बजे फायर ब्रिगेड को सूचना मिली कि गोरा होटल से आगे मानपुरा झालामंड क्षेत्र में एक कार में आग लग गई है। आग लगने की सूचना पर बासनी फायर बिग्रेड स्टेशन से फायरमैन देवेंद्रसिंह चौहान, हेमराज गुर्जर, रामनेरश, बृजमोहन और जीवनसिंह मौके पर पहुंचे और करीब आधे घंटे की मश्ककत के बाद आग पर काबू लेकिन तब तक आग की चपेट में आने से कार पूरी तरह जल गई। कार मालिक दिनेश विश्नोई पुत्र हनुमंतराम विश्नोई ने फायर बिग्रेड को दी सूचना में कार में आग लगने के कारणों का अज्ञात बताया लेकिन इस आगजनी की वारदात में उसने करीब छह लाख रुपए के नुकसान की जानकारी दी। जली कार हुंडई आई ट्वंटी बताई गई है। कार में आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है। कुड़ी पुलिस को इस बारे में सूचना दी गई।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें