शनिवार, 15 सितंबर 2018

जोशी डेंटल क्लिनिक में नि:शुल्क जांच और परामर्श शिविर आज

जोधपुर। सरदार चिल्ड्रन स्कूल के सामने स्थित जोशी डेंटल क्लिनिक की 38 वीं वर्षगांठ पर 13 सिम्तबर को प्रात: 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक नि:शुल्क दंच चिकित्सा एवं परामर्श शिविर का आयोजन किया जाएगा। शिविर में अस्पताल के संस्थापक वरिष्ठ दंत चिकित्सक डॉ. वीडी जोशी एवं डेन्टल सर्जन आशीष जोशी नि:शुल्क चिकित्सा और परामर्श देंगे।

उन्होंने बताया कि शिविर में राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के तहत भामाशाह कार्ड धारक और बीपीएल दंत रोगियों को लाभान्वित किया जाएगा। शिविर में आने वाले मरीजों के साथ सीमा मांन्टेसरी स्कूल के कक्षा 9 से 12 तक के बच्चों को भी दांतों की बीमारियों और उससे बचाव के बारे में जागरूक किया जाएगा। इसके साथ ही शिविर में एक्सरे, मौखिक स्वच्छता तथा दांतों की देखभाल संबंधी महत्वपूर्ण जानकारियां दी जाएगी। साथ ही दंत रोग कैंसर उपचार और चिकित्सा के संबंध में जागरूक किया जाएगा। गर्भवती महिलाओं को भी इस दौरान विशेष जानकारी दी जाएगी जिससे उनके और होने वाले बच्चों के लिए भविष्य में दंत संबंधी बीमारियां कम से कम हो।

उन्होंने बताया कि 13 सितम्बर 1980 को गोल बिल्डिंग पर जोशी डेंटल किल्निक की 38 वीं सालगिरह है। इस क्लिनिक में दंत चिकित्सा की समस्त नवीनतम एवं आधुनिक तकनीकी सेवाएं एवं सुविधाएं उपलब्ध है। जोधपुर में करीब 38 वर्ष से विशेषज्ञ सेवाएं दी जा रही है जिसमे कास्मेटिक दंत चिकित्सा, डेंटल इम्पलान्ट, दांतों का पीलापन हटाने तथा आर्थो की चिकित्सा एवं माइक्रो स्कोप से रूट केनाल और सर्जिकल एक्सेटंशन, क्राउन एवं ब्रिजेस की सुविधाएं उपलब्ध है।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें