बुधवार, 12 सितंबर 2018

सिन्धी समाज का पैदल जत्था रामदेवरा के लिए रवाना

जोधपुर। सिंधी समाज का लाल सेवा संस्थान का 400 पैदल जातरूओं का जत्था मंगलवार को संत शिरोमणी भाऊ राचन्द्र मार्ग सरदारपुरा स्थित बाबा रामापीर मन्दिर से रामदेवरा के लिए रवाना हुआ।
संस्था अध्यक्ष हरीश आवतानी ने बताया कि मन्दिर महन्त भाऊ कन्हैयालाल ने बाबा की पचरंगी ध्वजा दिखाकर जत्थे को रवाना किया जिसमें महिलाएं भी शामिल थी। मन्दिर में बीज की ध्वजा आज शाम छह बजे चढ़ाई जाएगी।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें