मंगलवार, 11 सितंबर 2018

भगवान चित्रगुप्त की शोभायात्रा के पोस्टर का विमोचन

जोधपुर। चौपासनी कायस्थ समाज विकास संस्थान के तत्वावधान में 9 नवंबर को निकलने वाली भगवान चित्रगुप्त की शोभायात्रा के पोस्टर का विमेाचन किया गया।
संस्थान के अध्यक्ष देवेंद्र माथुर व सचिव जगदीशलाल माथुर ने बताया कि शोभायात्रा के पोस्टर का विमोचन चौपासनी हाउसिंग बोर्ड 17 सेक्टर स्थित कायस्थ सामुदायक भवन में कायस्थ समाज के गुरु प्रकाशानंद महाराज ने किया। संयोजक मनीष माथुर अंशु व उपसंयोजक विकास माथुर ने बताया कि 9 नवंबर को गुरु प्रकाशानंद महाराज कलम की विधि-विधान से पूजा कर आरती करवाई जाएगी। इसके बाद ट्रैक्टर, हाथी, ऊंट, नौपत, नगाड़ों, बैंड-बाजों के साथ भगवान चित्रगुप्त की शोभायात्रा को गुरु प्रकाशानंद महाराज के साथ उपस्थित अतिथि झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। सहसंयोजक वीसी माथुर व विक्रम माथुर ने बताया कि शोभायात्रा चौपासनी हाउसिंग बोर्ड के विभिन्न क्षेत्रों से होते हुए कायस्थ सामुदायक भवन में विसर्जित होगी। शोभायात्रा के बाद पूरे समाज के लिए महाप्रसादी का आयोजन किया जाएगा। नरेश नेपालिया व जुगल किशोर ने बताया कि पोस्टर विमोचन अवसर पर कायस्थ जनरल सभा के अध्यक्ष नरेश माथुर, नव शिक्षा समाज के अध्यक्ष गिरीश माथुर, सुरेंद्र नाग, पुखराज, नरेश नेपालिया, राजेश्वर नेपालिया, डॉ राजेंद्र, संदीप, अभिषेक, विजय, तरूण, संस्थान के सदस्य तथा शोभायात्रा में सहयोग करने वाले समाज के लोग उपस्थित थे।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें