मंगलवार, 11 सितंबर 2018

कुशलावा स्कूल के नौ विद्यार्थियों का राज्य स्तर पर चयन

जोधपुर। राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय कुशलावा स्कूल के नौ विद्यार्थियों का राज्य स्तर पर आयोजित प्रतियोगिता के लिए चयन किया गया है।
शारीरिक शिक्षक दूदाराम खोत ने बताया कि 63वी जिला स्तरीय प्रतियोगिता के समापन पर राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय कुशलावा के 9 खिलाडी का चयन राज्य स्तर स्वर पर हुआ है। टीम प्रभारी सुनील काकड़ कुशलावा ने बताया कि 19 वर्ष छात्र वर्ग के केप्टन शेरसिंह, भोमसिंह, केवलराम व खेमाराम का तथा 19 वर्ष छात्रा वर्ग में केप्टन लता, कोमल चौधरी, अनिता विश्नोई, धापू चाण्डक, खेतू चौधरी का चयन राज्य स्तर पर हुआ है जिसमें 19 वर्ष छात्र वर्ग हिण्डौन करौली व 19 वर्ष छात्रा वर्ग सीकर राज्य स्तर पर खेलने जाएगी।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें