सोमवार, 10 सितंबर 2018

राज्य मंत्रालयिक कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन

जोधपुर। राजस्थान राज्य मंत्रालयिक कर्मचारी महासंघ के बैनर तले राज्य मंत्रालयिक कर्मचारियों ने कलेक्ट्रेट के बाहर प्रदर्शन कर जिला प्रशासन को नौ सूत्रीय मांग पत्र सौंपा।
ज्ञापन में कनिष्ठ सहायक की न्यूनतम ग्रेड पे 3600 करने, अधीनस्थ मंत्रालयिक कर्मचारियों की पदोन्नति सचिवालय के समान करने, अनुसूची 5 के अन्तर्गत वेतन कटौती को निरस्त करने, बाकी रहे 11000 पद अपग्रेड करने, शिक्षा विभाग में खत्म किए गए पदों को पुन: आवंटित, मृतक आश्रित कनिष्ठ सहायकों को टंकण से मुक्ति प्रदान करने, मंत्रालयिक कर्मचारियों की न्यूनतम योग्यता स्नातक करने, पंचायती राज में मंत्रालयिक कर्मचारियों के पदोन्नति पद स्वीकृत करने, मंत्रालयिक कर्मचारियों के निदेशालय की गणना करने आदि की मांग की गई। इससे पहले सभी राज्य मंत्रालयिक कर्मचारी महावीर उद्यान में एकत्रित हुए। यहां अपनी मांगों को लेकर बैठक की और फिर यहां से रैली के रूप में कलेक्ट्रेट पहुंचे। यहां प्रदर्शन के बाद ज्ञापन सौंपा गया।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें