जोधपुर। कुड़ी भगतासनी थाना क्षेत्र में जमीनी विवाद को लेकर महिलाओं पर लाठियां बरसाने के आरोपी पुलिस के हाथ नहीं लगे है। घटना को तीन दिन हो गए है लेकिन पुलिस उन्हें गिरफ्तार नहीं कर पाई है। आरोपियों में महिलाएं भी शामिल है। इस घटना का विडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। इसमें एक शख्स महिलाओं पर बेरहमी से लाठियों से वार करते दिख रहा है। घटना के संबंध में कुड़ी भगतासनी थाने में मारपीट व अन्य धाराओं में केस दर्ज किया गया है।
पुलिस ने बताया कि गुड़ा विश्नोइयान निवासी बाबूलाल विश्नोई ने रिपोर्ट दी है कि शनिवार दोपहर करीब साढ़े बारह बजे घेवरराम पुत्र चौखाराम, बाबूड़ी, सोहनी पत्नी प्रेमाराम, सुमित्रा उर्फ समता पत्नी श्रवणराम ने परिवादी के खेत में घुसकर परिवादी की पत्नी, बेटी के साथ लाठियों से हमला कर दिया। महिलाओं के चिल्लाने की आवाज सुनकर उसका बेटा जितेंद्र बीच-बचाव करने पहुंचा तब आरोपियों ने उसके साथ भी मारपीट की। रिपोर्ट के अनुसार परिवादी और घेवरराम के बीच खेत की जमीन को लेकर विवाद है और इसी वजह से आरोपी उससे रंजिश रखता है। किसी ने इस मारपीट का मोबाइल से विडियो बना लिया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें