दादरा नगर हवेली में भारतीय जनता पार्टी द्वारा विश्व आदिवासी दिवस मनाया गया। सांसद नटुभाई पटेल में प्रदेश के अलग अलग पटेलादो ने जनसभाएं कर लोगो को सम्बोधित किया। सांसद नटुभाई पटेल ने जब प्रदेश की कमान संभाली है तब से परिदृश्य बदला है, यह कई मायने में सार्थक भी है। आदिवासी समाज के लोगों की ललक और इच्छा ने सामान्य जीवन जीने की जगह समाज में कुछ कर दिखाने का जज्बा कहीं न कहीं दिख रहा है। में सोच कहीं ना कहीं बदली और उन्होंने तय मुकाम हासिल भी किया है । तभी तो आज आदिवासी समाज के लोग प्रत्येक क्षेत्र में उन्नति कर रहे है।
विश्व आदिवासी दिवस के उपलक्ष पर सांसद नटुभाई पटेल ने सिलवासा के टाउन हॉल से आदिवासी भवन कब्जा मामले को लेकर हुंकार भरा, नटुभाई पटेल ने कहा कि दानह कांग्रेस प्रमुख आदिवासी समाज के लोगो के साथ अन्याय किया है। प्रदेश में आदिवासी समाज के लोगो के लिए प्रशासन ने आदिवासी भवन का निर्माण किया है परन्तु मोहन डेलकर ने आदिवासी भवन पर अवैध कब्जा कर आदिवासी भाइयो के साथ अन्याय कर रहा है। । भवन का निर्माण आदिवासी समाज के लिए किया गया था परन्तु आदिवासी भवन एक भी दुकाने आदिवासी भाइयों की नहीं है, वहा उनका निजी कार्यालय, CPF का कार्यालय,बैंक इत्यादि दुकानों का भण्डार है।सांसद नटुभाई पटेल ने कहा की हम जल्द ही आदिवासी भवन को मोहन डेलकर के कब्जे से आज़ाद कराने की प्रशासन से मांग करेंगे और जरुरत पड़ी तो आंदोलन भी करेंगे । आदिवासी समाज और प्रदेशवासियों के उत्थान के लिए सांसद नटुभाई पटेल हमेशा कार्यवद्ध रहे है, अनेकों योजनाएं को अम्ल में लाया है।
नटुभाई पटेल एक ऐसे सख्स है जिसने प्रदेश के युवाओं को उच्च शिक्षा के लिए भटकना ना पड़े उनको पहला सरकारी कॉलेज दिया, इंजीनियरिंग और मेडिकल कॉलेज दिया, सिलवासा के सरकारी अस्पताल को अगल बगल के राज्यो से भी बेहतर बना दिया, युवाओ के भविस्य के लिए प्रदेश में सरकारी जिम, तैराकी जैसी व्यवस्था उपलब्ध कराई, प्रदेश के तमाम गावो में पानी, बिजली, घर तक पेवर ब्लॉक पहुचाया, विधवा लाचार महिलाओ का पेंशन बढ़वाया, प्रदेश में एक बेहतरीन कानून व्यवस्था बनाये रखी, सैकड़ो विकलांग व्यक्तियों को उनके जरूरत की समान सहित स्कूटी प्रदान किये, सरकारी अस्पताल को दर्जनों 108 एम्बुलेंस प्रदान किया, हजारों लोगों के रहने के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत फ्लैट प्रदान किया दादरा नगर हवेली के दूर दराज के गांवों में सर्वोच्च शिक्षा के साथ साथ अनेकों ब्रिज और सड़क का निर्माण सहित अनेकों कार्य किया। प्रदेश हित में सैकड़ो बड़े काम करने के बावजूद भी नटुभाई पटेल कभी अपने कार्यो का बड़बोलापन नही दिखाया। नटुभाई पटेल ने जो किया जनता के लिए किया परन्तु मोहन डेलकर ने अपने २२ साल के लम्बे कार्यकाल में सिर्फ अपना और अपने परिवार का भला किया।
विश्व आदिवासी दिवस पर सांसद नटुभाई पटेल ने आदिवासी समाज के हक की उठाई मांग
एक कुशल जननायक में शिक्षा से भी ज्यादा दूसरे गुण जरूरी होते है जो उन्हें औरों से अलग करते है जिनमे उनका विनम्र और मृदु भाषी होना, उनमें सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह होना, उनके अंदर निर्णय लेने की छमता होना, अपनी जनता में अपनी विश्वशनियता बरकार रखना और जनता के प्रति अपना लगाव रखना अगर ये गुण है तो नटुभाई पटेल से बड़ा कोई जननायक नही हो सकता। ये एक जन्मजाती गुण है जो किसी को विरासत में नही मिलता।
नटू भाई पटेल में वो सारे गुण है जो एक बड़े जननायक के होते है और उन्होने अपनी पहचान खुद बनाई है। नटुभाई पटेल ने सड़क से सांसद तक के सफर में अनेकों परेशानियों को झेला है वे जनता की परेशानियों से भलीभाति परिचित है।
प्रदेश की जनता नटुभाई पटेल के द्वारा किये गए अब तक के सभी कार्यों को प्रदेश का स्वर्णिम दौर मानता है। नटुभाई पटेल ने प्रदेश में लोगो को बेखौफ जीने की ताकत दी है, 2009 से पहले की समय का आकलन किया जाए तो स्थिति स्पष्ट हो जाएगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें