जोधपुर। एनआईआईटी जोधपुर केंद्र के 23वे वर्ष में प्रवेश के अवसर पर आयोजित सेमिनार में व्यक्तित्व विकास प्रेरक संदीप सेन ने कहा कि जिन्दगी में आत्मविश्वास ही सब कुछ है। लक्ष्य निर्धारित करें, समय सीमा तय करें लेकिन आत्मविश्वास रखें, हर लक्ष्य जीत सकते हैं।
संदीप सेन का स्वागत करते हुए विद्यार्थी सलाहकार मोली भंडारी व ज्योति माथुर ने कहा कि एनआईआईटी एक संस्था के रूप में विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास चाहती है और इसलिए ये प्रोग्राम करती है। केंद्र निदेशक मुकेश बंसल ने कहा कि संदीप ने एक प्रेरक के रूप में एनआईआईटी के छात्रों को उद्योग जगत में सफलता के सूत्र बताते हुए आत्मविश्वास के साथ लक्ष्य प्राप्ति के जो गुण बताये वो उन्हें सफल बनाएंगे।
द्वितीय सत्र मैं विशेष आमंत्रित वेब डेवेलपर एवं एनआईआईटी के पूर्व छात्र भरत राजवंशी ने वेबसाइट डवलपमेंट का प्रदर्शन कर उन्हें इस क्षेत्र मेंं कैरियर बनाने की सलाह दी। वरिष्ठ फैकल्टी सोनल माथुर ने धन्यवाद ज्ञापित किया। विद्यार्थी सलाहकार अमृता बोहरा ने कहा एनआईआईटी का प्लेसमेंट डिवीजऩ सभी को जॉब्स में मदद करता है और इस तरह के प्रोग्राम उन्हें सफल बनाएंगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें