जोधपुर। पूज्य झूलेलाल विकास सोसायी व बाबा नारूमल मंडली की ओर से सोजती गेट के अन्दर स्थित प्राचीन झूलेलाल मंदिर में चालीहा उत्सव का शुभारम्भ शनिवार से किया गया।
सोसायटी अध्यक्ष भगवानदास मुरझानी ने बताया कि सुबह पं. कमलेश शर्मा के नेतृत्व में गणेश व नवग्रह पूजन किया गया। शाम को बाबा जयरामदास के सान्निध्य में प्रतिदिन भजनों का कार्यक्रम आयोजित होगा। कार्यक्रम का समापन 12 सितम्बर को किया जाएगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें