शनिवार, 4 अगस्त 2018

अब सर्वधर्म प्रतिभा सम्मान समारोह 2 सितम्बर को, प्रतियोगी परीक्षाओं के चलते तिथि में परिवर्तन, आवेदन 27 अगस्त तक

जोधपुर। मानव कल्याण एवं विकास शिक्षण संस्थान तथा राज ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट के संयुक्त तत्वावधान में होने वाला समारोह प्रतियोगी परीक्षाओं के चलते 5 अगस्त की जगह अब 2 सितम्बर को आयोजित किया जाएगा। इसके लिए 27 अगस्त तक आवेदन किए जा सकेंगे।

सम्मान समारोह के अध्यक्ष डॉ. राजूराम चौधरी ने बताया कि जोधपुर-जयपुर हाईवे, बावरला स्थित राज इंजीनियरिंग कॉलेज में 2 सितम्बर को सुबह 8 बजे आयोजित समारोह में चयनित 501 प्रतिभाओं को सम्मानित किया जाएगा। इसके तहत 12वीं कला, विज्ञान, वाणिज्य व कृषि विषय में प्रथम श्रेणी से उतीर्ण विद्यार्थी आवेदन कर सकेंगे। प्राप्त आवेदनों में से पहले दस विद्यार्थियों को प्रोत्साहन स्वरूप नकद राशि व शील्ड दी जाएगी। चयनित प्रथम प्रतिभा को पुरस्कार स्वरूप 11 हजार, द्वितीय को 5100 तथा तृतीय अभ्यर्थी को 2100 का नकद पुरस्कार दिया जाएगा। इसके अलावा चौथे से दसवें स्थान पर चयनित प्रतिभा को 501 रुपए तथा शेष 491 अभ्यार्थियों को मैडल स्मृति चिन्ह व प्रशस्ति पत्र दिया जाएगा। चौधरी ने बताया कि इसके लिए आरजीएम कॉलेज ऑफ नर्सिग ,गली नम्बर 5, श्याम नगरपाल लिंक रोड  पर आवेदन किया जा सकता है।

51 लाख के छात्रवृति कोष का गठन

चौधरी ने बताया कि संस्थान की ओर से 51 लाख की राज छात्रवृति कोष का गठन किया गया है। इसके तहत सिविल, मैकेनिकल, माइनिंग व इलेक्ट्रिकल में इंजीनियरिंग करने वाले 16 व आईटीआई करने वाले 16 छात्र-छात्राओं के सम्पूर्ण पाठयक्रम का खर्चा संस्थान द्वारा वहन किया जाएगा। विद्यार्थियों का चयन आर्थिक आधार व मेरिट बेसिस पर किया जाएगा। इस अवसर पर इम्प्रूव शोध संस्थान के अध्यक्ष डॉ. आरडी सागर, आरजीएम कॉलेज ऑफ नर्सिग के निदेशक अभिषेक चौधरी तथा बंशीलाल थोरी उपस्थित थे।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें