शनिवार, 18 अगस्त 2018

चालिहा महोत्सव के तहत प्रभात फेरी निकाली 

जोधपुर। झूलेलाल महिला मंडली की ओर से चौपासनी हाउसिंग बोर्ड स्थित झूलेलाल महल में मनाए जा रहे 40 दिवसीय आराधना दिवस चालिहा महोत्सव के तहत शुक्रवार को प्रभात फेरी निकाली गई। यह प्रभात फेरी सेक्टर 16, भट्टी की बावड़ी, झूलेलाल मार्ग, 17ई में परिक्रमा कर पूज्य सिंधी पंचायत भवन पहुंचकर संपन्न हुई।

इस अवसर पर महिला मंडल अध्यक्ष पूनम मोतियानी, राम तोलानी, श्याम आहूजा, लीलाराम गुरबाणी, दल्ली मंगलानी, मनोज कारवानी, संजय रामनानी, जेठानद आसवानी, महेश गोलानी, चतरमल शेरवानी, विशाल सोनी, भरत पहलवानी, हरीश रामनानी, मोहन खुबचंदानी, लोकेश विधानी, भानु सत्यानी सहित कई लोग मौजूद थे।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें