शनिवार, 18 अगस्त 2018

छात्रसंघ चनाव प्रचार में पिछड़ रहा जेएनवीयू, प्रदेश में पहली बार अन्य विश्वविद्यालयों के मुकाबले प्रचार में सबसे पीछे जेएनवीयू

जोधपुर। जहां तक अभी पूरे प्रदेश में छात्रसंघ चुनाव की तिथि की औपचारिक घोषणा तक नहीं हुई है उससे पूर्व ही इस बार जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय को छोड़ अन्य सभी विश्वविद्यालयों में चुनाव प्रचार जोरों-शोरों पर है।

प्रदेश की राजधानी जयपुर स्थित राजस्थान विश्वविद्यालय में भी संभावित प्रत्याशियों द्वारा सक्रिय रुप से प्रचार आरंभ कर दिया गया है तो वहीं उदयपुर की मोहनलाल सुखाडिय़ा विश्वविद्यालय में भी संभावित प्रत्याशियों छात्र संगठनों द्वारा अपने-अपने जीत के दावे को लेकर प्रचार प्रसार शुरू कर दिया है लेकिन जोधपुर संभाग के सबसे बड़े विश्वविद्यालय जेएनवीयू में पहली बार अब तक का सबसे ठंडा छात्रसंघ चुनाव प्रचार देखने को मिल रहा है। विश्वविद्यालय के पुराना व नया परिसर के साथ ही एमबीएम इंजीनियरिंग कॉलेज मेंं भी संभावित प्रत्याशियों द्वारा अन्य वर्षों की तुलना में कम सक्रियता के साथ प्रचार प्रसार किया जा रहा है हालांकि विश्वविद्यालय में कुछ छात्र नेताओं एवं छात्र संगठनों द्वारा यह चर्चा भी चल रही है कि मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की ओर से प्रदेश भर में निकाली जा हरी गौरव यात्रा के दौरान पूरे प्रदेश के छात्रसंघ चुनावों को स्थगित किया जा सकता है लेकिन अंतिम फैसला राज्य सरकार को लेना है फिलहाल राज्य सरकार उच्च शिक्षा मंत्री किरण माहेश्वरी द्वारा भी छात्रसंघ चुनाव की तिथि को लेकर कोई निर्णय नहीं लिया है।

राजनीति के जानकारों की माने तो प्रदेश की सरकार छात्रसंघ चुनाव को स्थगित करने जैसा बड़ा निर्णय लेने पर विचार नहीं कर सकती है। हो सकता है कि सभी विश्वविद्यालयों के छात्रसंघ चुनावों की तिथि एक करने की बजाय जिन संभाग एवं जिलों में गौरव यात्रा निकाली जाएगी उन संभाग एवं जिला मेंं संचालित विश्वविद्यालय में छात्रसंघ चुनाव की तिथि में फेरबदल हो सकता है।

यह कहना है छात्र नेता का

वर्तमान में सभी संभावित प्रत्याशियों को इस बात का भय है कि प्रदेश सरकार चुनाव की तिथि को स्थगित कर सकती है। यह भी एक बड़ा कारण है प्रचार में सुस्ती का।

बलदेव बेनीवाल

पूर्व एनएसयूआई जिलाध्यक्ष जोधपुर



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें