जोधपुर। जिले के बिलाड़ा थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति को उधार नहीं चुकाने पर समाज ने बहिष्कृत कर उस पर 51 हजार रुपए का जुर्माना लगा दिया। पीडि़त ने इस संबंध बिलाड़ा थाने में समाज के पंचों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बिलाड़ा क्षेत्र के जैतपुरा निवासी मांगीलाल से उसके गांव का ही बिंझाराम कुछ रुपए मांगता था। दोनों में इसको लेकर लेकर विवाद चल रहा था। बिंझाराम ने यह मामला देवासी समाज की पंचायत में रखा। इसको लेकर समाज के पंचों ने मंदिर पर पंचायत बुला ली। पंचायत में मांगीलाल और बिंझाराम दोनों को तलब किया। पंचों ने दोनों के पक्षों को सुना। मांगीलाल ने कहा कि उसके पास अभी रुपए नहीं है। रुपए आने पर वह लौटा देगा लेकिन मांगीलाल की बात किसी ने नहीं सुनी और अंत में समाज की पंचायत ने अपना फैसला सुना दिया। पंचायत ने कहा कि मांगीलाल ने बिंझाराम से उधार लिया था। समय पर नहीं चुकाया। अब पंचायत मांगीलाल पर 51 हजार रुपए का जुर्माना लगाती है। साथ ही रुपए नहीं चुकाने तक वह और उसका परिवार समाज से बहिष्कृत रहेगा। मांगीलाल ने मौके पर ही पंचों को कह दिया कि उसके पास जुर्माना के रुपए नहीं है लेकिन पंचायत ने उसकी नहीं सुनी। इस पर वह बिलाड़ा थाने पहुंचा और पंचों के खिलाफ मामला दर्ज करवा दिया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें