शनिवार, 11 अगस्त 2018

भावी सर्जनों को दूरबीन से सर्जरी की बारीकियां समझाई

जोधपुर। श्री राम अस्पताल समूह एवं डॉ. एसएन मेडिकल कॉलेज के संयुक्त तत्वावधान मे दूरबीन द्वारा ऑपरेशन करने पर शनिवार को भी राष्ट्रीय कॉन्फे्रंस जारी रही। यह कॉन्फे्रंस मेडिकल कॉलेज में आयोजित की जा रही है।

आयोजन समिति सचिव डॉ. सुनील चांडक ने बताया कि देशभर से 150 से ज्यादा सर्जन इस कोर्स के लिए आए है। तीन दिवसीय एएमएएसआई स्किल कोर्स और एफएमएएस-2018 परीक्षा में दो दिन से सर्जन नए डॉक्टर और पीजी कर रहे रेजिडेंट्स को लेप्रोस्कोपी की बेसिक बारीकियां बता रहे है। तीसरे दिन कोर्स में आए पीजी रेजिडेंट्स की परीक्षा लेकर कोर्स के प्रमाण-पत्र दिए जाएंगे। उन्होंने बताया कि कॉन्फे्रंस में विशेषज्ञों ने बेसिक बारीकियां बताईं, साथ ही प्रैक्टिकल के लिए हैड्स ऑन ट्रेंनिग भी कराई। देश भर से आए विशेषज्ञों ने लेप्रोस्कोपी में आई नई तकनीक और अपने अनुभव साझा की।

उन्होंने बताया कि इस कॉन्फे्रंस का मुख्य उद्देश्य राजस्थान के सर्जन को दूरबीन जैसी आधुनिक पद्धति से ऑपरेशन की नवीनतम विधियों से परिचित करवाना है। कॉन्फे्रंस में अनेक राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय ख्यातिप्राप्त दूरबीन सर्जन द्वारा विभिन्न प्रकार की सर्जरी का प्रसारण पूरे प्रदेश के सर्जन के सामने किया जा रहा है।

 



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें