जोधपुर। श्री माहेश्वरी समाज समिति, पश्चिमी क्षेत्र कमला नेहरू नगर में शनिवार से दो दिवसीय राखी सावन मेला शुरू हुआ।
मेला संयोजिका रामेश्वरी भूतड़ा ने बताया कि मेले में लगभग 30 स्टॉले लगाई गई है। इन स्टॉलों पर राखी बुटिक, कॉस्मेटिक, ज्वैलरी, साडिय़ां, लहंगा, चुन्नी, चद्दें तथा अन्य वैरायटीज उपलब्ध करवाई गई है। मेले में सभी प्रतियोगिताओं के विजेताओं को आकर्षक इनाम दिए जा रहे है। शाम को लक्की ड्रॉ का विशेष इनाम रखा गया। मेगा हाऊजी, मिस तथा मिसेज सावन, बच्चों की प्रश्नोत्तरी, लड्डू गोपाल सजाओ, राखी बनाओ, सत्तू सजाओ, सरप्राइज गिफ्ट अन्य आकर्षक प्रतियोगिताएं व लक्की ड्रॉ प्रतियोगिताएं भी रखी गई। यहां पर सस्ती दरों पर चटपटे व्यंजनों की व्यवस्था की गई। मेले में सह संयोजिका मीना साबू व विजयलक्ष्मी भूतड़ा तथा मेला कमेटी के सदस्य ममता शाह, कुमुद भूतड़ा, प्रीति बिहानी, यशोदा गट्टानी, अरुणा भूतड़ा, सन्तोष सारडा, अलका जौहरी, सन्तोष गांधी, रक्षा भूतड़ा व अन्य कार्यकारिणी सदस्य सहयोग कर रहे है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें