शनिवार, 11 अगस्त 2018

एसएफआई ने केंद्रीय गृहमंत्री का पुतला फूंका, कहा-सहन नहीं करेंगे संविधान का अपमान, आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने पर तेज होगा आंदोलन 

जोधपुर। स्टूडेन्टस फेडरेशन ऑफ इंडिया (एसएफआई) ने भारतीय संविधान का अपमान करने वाले असामाजिक तत्वों के खिलाफ कठोर कार्यवाही की मांग को लेकर शनिवार को जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय के नया परिसर के मुख्य द्वार के बाहर केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह का पुतला फूंका। इसके साथ ही उन्होंने नारेबाजी कर प्रदर्शन भी किया।

एसएफआई के जिलाध्यक्ष मनोहर मेघवाल ने बताया कि नौ अगस्त को दिल्ली के जंतर-मंतर पर असामाजिक तत्वों ने भारत के संविधान को जलाकर संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अम्बेडकर पर अभद्र टिप्पणी की उसके खिलाफ  जेएनवीयू के नया परिसर के मुख्य प्रवेश द्वार पर विरोध जताया। उन्होंने बताया कि जिस प्रकार से खुलेआम फासीवादी ताकतें एवं उनके सांप्रदायिक गुर्गे भारतीय संविधान एवं लोकतंत्र की मर्यादाओं के खिलाफ देशभर में भय और आतंक का माहौल बना रहे है वह सहन नहीं किया जाएगा। हम उनका डटकर मुकाबला करते हुए मुंहतोड़ जवाब देंगे। इसी कड़ी में केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह का पुतला फूंककर आक्रोश जताया ।

आंदोलन के दौरान राज्य कमेटी के सदस्य एचआर भाटी व दामोदर पंवार, राज्य उपाध्यक्ष किशन खुड़ीवाल, जिला कमेटी के राकेश गुलसर, विवि अध्यक्ष रूखमण साहेलिया, जिला महासचिव सुभाष माहिया, भंवर परिहार, हुकमाराम मेघवाल, गिरधर मेघवाल, प्रवीण कुमार मेघवाल, अजय कुमार मेघवाल, रमेश, सज्जन बामणिया, लक्ष्मण हापासर, जगदीश जोगपाल, धर्मेन्द्र मेहरा, महेंद्र लुकड़, कीरताराम, किशन भील, कृष्ण कुमार,अचला राम, द्रविड़ डांगी, सुमेर मल, मदन सेजु, श्रवण कुमार, रमेश गांगुली, हनुमान डांगी, मेहरा राम, सूरज, किशन सपुनिया, ओमप्रकाश मेहरा, महादेव, भोमाराम, अशोक कुमार, अर्जुन सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे।

.. इधर विज्ञान संकाय बंद करवाकर किया प्रदर्शन

जेएनवीयू छात्रसंघ चुनाव की तिथि की घोषणा होने से पूर्व ही विभिन्न छात्र संगठनों द्वारा छात्र हितों की मांग को लेकर प्रदर्शन तेज हो गए है। शनिवार को नया परिसर मेंं छात्र नेताओं ने प्रदर्शन किया।

विज्ञान संकाय के बहार छात्र नेता सुनील चौधरी व बबलू सोलंकी के नेतृत्व में छात्रों ने संकाय को बंद कर विरोध प्रदर्शन किया। छात्र नेता सोलंकी ने बताया कि विज्ञान संकाय में सभी लिस्ट निकलने के बावजूद कक्षाएं नहीं लग रही है जिसको लेकर संकाय को बंद कर विरोध प्रदर्शन किया गया। विद्यार्थियों के हित को देखते हुए नए शैक्षणिक सत्र में जल्द से जल्द कक्षाएं आरंभ करने की मांग की गई।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें