जोधपुर। गोवर्धन मठ, जगन्नाथ पुरी पीठाधीश जगदगुरु शंकराचार्य स्वामी निश्चलानन्द सरस्वती के हीरक जयन्ती वर्ष तथा उनके शंकराचार्य पद पट्टाभिषेक का रजत जयन्ती वर्ष सूर्यनगरी में तीन दिवसीय महारूद्राभिषेक के साथ मनाया जाएगा। पीठ परिषद जोधपुर, आनन्द वाहिनी तथा आदित्य वाहिनी के संयुक्त तत्वावधान में जालोरी गेट स्थित मानधना भवन में 8 अगस्त से कार्यक्रम शुरू होगा।
- शंकराचार्य स्वामी निश्चलानन्द सरस्वती का हीरक जयन्ती और पद पट्टाभिषेक रजत जयन्ती वर्ष समारोह
आयोजक सीए मोतीलाल रंगा ने बताया कि स्वामी निश्चलानंद सरस्वती की 75वीं वर्षगांठ के साथ उनके पद पट्टाभिषेक के भी पच्चीस वर्ष पूरे होने पर देशभर के विभिन्न कार्यक्रमों की एक कड़ी स्वरूप जोधपुर में तीन दिवसीय महारुद्राभिषेक का आयोजन किया जा रहा है। इसमे पं. महेन्द्र पुरोहित के मुख्य आचार्यत्व, उपाचार्य रमेश पुरोहित, सुरेश, मनोज जोशी, मुरारी बोहरा एवं दीपक थानवी की देखरेख में होने वाले इस अनूठे दुग्धाभिषेक अनुष्ठान में पहले दिन शिवपंचायतन पूजन, गणपति पूजन से कार्यक्रम का श्री गणेश होगा। मुख्य यजमान के रूप में वे स्वयं पत्नी के साथ दुग्धाभिषेक के लिए बैठेंगे।
उन्होने बताया कि वेदपाठी ब्राह्मण तीनों दिन प्रात: 9 से शाम 6 बजे तक शुक्ल यजुर्वेदीय रुद्राष्टाध्यायी की वेद ऋचाओं का गान करेंगे। अन्तिम दिन न्यूनतम एक सौ इक्कीस वैदज्ञ महारुद्राभिषेक में भागीदारी करेंगे। तीनों दिन रुद्री पाठ के पश्चात आरती होगी। फूल-मण्डली का आयोजन किया जाएगा। इस आयोजन के माध्यम से वर्ष के श्रेष्ठ मास श्रावण में देवाधिदेव महादेव से देश में सनातन धर्म को शाश्वत बनाए रखने की कामना की जाएगी। इस के लिए बड़ी संख्या में वेदपाठी ब्राह्मण जोधपुर, बीकानेर, जैसलमेर, फलोदी, पोकरण, मलार आदि स्थानों से कार्यक्रम के लिए पहुंच रहे हैं। एमएल रंगा एण्ड कंपनी के 25 वर्ष पूर्ण होने पर उपलक्ष में महारुद्राभिषेक के अन्तिम दिन 10 अगस्त को शाम को शनिश्चरजी का थान में महाप्रसादी का आयोजन भी किया गया है।र्
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें