जोधपुर। मारवाड़ में लोगों को अच्छी बारिश के लिए कुछ और दिन इंतजार करना पड़ेगा। हालांकि मंगलवार को सुबह कुछ स्थानों पर हल्की फुहारें पड़ी जो कुछ देर बाद ही रूक गई। यहां मौसमी तंत्र में बदलाव व वातावरण में बनी नमी से बारिश की आस जताई जा रही है।
हवा में ठंडक घुली होने के कारण उमस व गर्मी का अहसास काफी हद तक खत्म हो गया है। बादलों की बढ़ती आवाजाही और नमी से बनी बारिश की आस से किसान भी कुछ हर्षित नजर आ रहे है। जमाना अच्छा होने की उम्मीद भी जताई जा रही है। मौसम विभाग की माने तो एक-दो दिन में बारिश का दौर फिर से शुरू हो सकता है। इसमें भी शनिवार को अच्छी बारिश की संभावना व्यक्त की जा रही है।
सावन मास आधा बीत जाने के करीब है। एेसे में सूर्यनगरी में फिर से फुहारों की दस्तक से बारिश की आस बंध गई है। तापमान में गिरावट तो हुई है साथ ही मौसम भी सुहावना हो गया। कई दिनों से सूर्य के आंख मिचौली खेलने के बाद मंगलवार को आखिर बादलों ने मौन तोड़ा और बूंदे बरसाने लगे। शहर में कहीं तेज बौछारें हुई तो कहीं बूंदाबांदी होकर रह गई। बरसात से लोगों के चेहरे एक बार फिर खिल उठे। कुछ देर के लिए हुई इस रिमझिम फुहारों से सडक़ें भीग गई।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें