गुरुवार, 16 अगस्त 2018

शहर में धूमधाम से मनाया आजादी का जश्न, स्कूल, कॉलेज और कई स्थानों पर हुआ ध्वजारोहण

जोधपुर।  महानगर में बुधवार को आजादी का जश्न धूमधाम से मनाया गया। शहर में स्कूल, कॉलेज और कई स्थानों पर ध्वजारोहण का कार्यक्रम हुआ।

जिला कलेक्टर प्रांगण में 72वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर संभागीय आयुक्त ललित कुमार गुप्ता के मुख्य अतिथ्य में व जिला कलेक्टर डॉ.रवि कुमार सुरपुर की अध्यक्षता में ध्वजारोहण किया गया। इस मौके पर महिला बाल विकास अधिकारी की ओर से महिलाओं द्वारा जिला कलेक्टर व जिला परिषद कार्यालय में आकर्षक रंगोली बनाई गई। जिला कलेक्टर कार्यालय द्वारा स्कूली शिक्षकों, कर्मचारियों व संस्थानों के सदस्यों व मदरसा व स्कूली बच्चों को मिष्ठान लड्डू वितरण किये गये।

जिला परिषद प्रागंण में 15 अगस्त को 72 वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर जिला प्रमुख पूनाराम चौधरी व उपजिला प्रमुख गंगाराम विश्नोई के मुख्य अतिथ्य व मुख्य कार्यकारी अधिकारी अविचल चतुर्वेदी की अध्यक्षता में ध्वजारोहण किया गया। इस मौके पर महिला एवं बाल विकास उपनिदेशक दलबीर सिंह ढढढा, सीएमएचओ सुनील सिंह बिष्ट, मुख्य आयोजन अधिकारी मिनाक्षी चौधरी, साक्षरता अधिकारी जगदीश चौधरी, गजेन्द्र चावला, नरेश बोहरा, कीरतपाल सिंह, कमलेश सिंह, अनिल पालीवाल, लक्ष्मण राम मोयल, नेमाराम चौधरी, बद्रीलाल नेहरा व शिक्षा अधिकारी दिनेश जोशी सहित अधिकारियों, कर्मचारियों व कई स्वयंसेवी संस्थाओं के पदाधिकारियों एवं मदरसा व स्कूल के एक सौ तीस बच्चों ने शिरकत की।

जोधपुर के माचिया जैविक उद्यान स्थित माचिया किले में स्वतंत्रता आंदोलन से जुड़े महत्वपूर्ण स्मारक परिसर में बुधवार को सुबह तिरंगा फहराया गया। जंगे आजादी के दौरान माचिया किले में अमानवीय यातनाएं सहने वाले सभी स्वतंत्रता सेनानियों को गीताधाम परिवार, स्वतंत्रता सेनानी परिवार, एवं आध्यात्मिक क्षेत्र पर्यावरण संस्थान समिति की ओर से श्रद्धांजलि दी गई। अध्यक्ष रामजी व्यास ने बताया कि माचिया किले में स्थित कीर्ति स्तंभ पर पुष्पांजलि के बाद मारवाड़ के स्वतंत्रता सेनानियों को गीता के श्लोकों से श्रद्धांजलि दी गई। माचिया जैविक पार्क की पहाडिय़ों पर बनी यह जेल जिसमेे स्वतंत्रता आंदोलन में स्वतंत्रता सेनानियों को बंदी बनाया गया था व 33 सेनानियों को यहाँ8 माह तक बंदी बनाकर उनके साथ बहौत बुरी तरह से दुराचार किया गया था, माचिया किले में 1942 के दौरान 33 स्वतंत्रता सेनानियों को लंबे समय तक रखा गया था और उन्हें अमानवीय यातनाएं दी गई थी।

महावीर पब्लिक स्कूल व बादलचंद सुगन कंवर चौरडिय़ा गल्स सी. सै. स्कूल मेें 72 वाँ स्वतन्त्रता दिवस हर्षोंल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि संस्थान के अध्यक्ष घेरवरचंद कानूगां थे। कार्यक्रम का शुभारम्भ ध्वजारोहण कर वन्देमातरम् गान के साथ हुआ। तत्पश्चात् मुख्य अतिथि सचिव कैलाश भंसाली व संस्थान के पदाधिकारीगण, प्राचार्या महोदया एवं प्रधानाध्यापिका द्वारा मार्च पास्ट को सलामी दी गई। प्राचार्या श्रीमती स्वाति मेहता ने अपने अभिभाषण द्वारा मुख्य अतिथि व पधारे अतिथियों का स्वागत किया।

रेलवे एम्पलॉइज को-ऑपरेटिव बैंकिंग सोसायटी लिमिटेड द्वारा 72वें स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष में रेलवे डीएस कॉलोनी स्थित ज्ञानोदय स्कूल के बच्चों को पढ़ाई के दौरान अच्छी सुविधा उपलब्ध करवाने के उद्देेश्य से फ र्नीचर (टेबल-कुर्सियां)उपलब्ध कराया गया। महिला कल्याण संगठन की अध्यक्षा सुनिता अरोड़ा ने स्वतंत्रता दिवस का झण्डा फहराया। उनके साथ डॉ. ए.वेली, रितू भूतडा, विनिया मीना, पारूल अग्रवाल व अन्य पदाधिकारियों ने शिरकत की। रेलवे को-ऑपरेटिव बैंक द्वारा बच्चों के लिए उपलब्ध कराए गए फर्नीचर की उन्होंने सराहना की तथा भविष्य में भी इस तरह के आयोजन पर इस प्रकार के पुनित कार्यों को जारी रखने की अनुशंसा रखी।

मामाजी का थान स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय में एंटीकरप्शन टाइगर संस्थान के कार्यवाहक राष्ट्रीय अध्यक्ष अरविन्द कुमार व्यास, पूर्व सरपंच चौथाराम, भीमाराम, प्रधानाध्यापक शौकत अली लोहिया, एसएमसी अध्यक्ष गोरखराम, गोपाल सिंह राजपुरोहित सहित ग्रामवासियों की उपस्थित में ध्वजारोहण किया गया।

जालोरी गेट ईदगाह स्थित मदरसा इस्लामिया अफजल प्रागंण में शहर खतीब व पेश इमाम मौलाना मोहम्मद याकुब, दानिश फौजदार, युथ कांग्रेस प्रदेश महासचिव इलियास मोहम्मद, सलीम मोहम्मद, तबस्सुम खान व मोहम्मद रफीक सहित मोहल्लेवासियों की उपस्थित में ध्वजारोहण किया गया। मदरसा शिक्षा सहयोगी तबस्सुम खान ने बताया कि राष्ट्रगान ‘जन, गण, मन अधिनायक जय है‘ के साथ बच्चों ने देश-प्रेम से ओत-प्रोत गीतों के साथ व्यायाम पीटी व योगाभ्यास की प्रस्तुति दी।

 



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें