गुरुवार, 16 अगस्त 2018

मिश्रा के जन्मदिवस पर बांटी मिठाइयां

जोधपुर। नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे एम्पलॉइज यूनियन के मंडल कार्यालय में ऑल इण्डिया रेलवे मैन्स फैडरेशन के महामंत्री शिवगोपाल मिश्रा का 68वां जन्मदिवस मनाकर मिठाइयां वितरित की गई।

मण्डल सचिव मनेाज कुमार परिहार ने बताया कि एआईआरएफ. के महामंत्री शिवगोपाल मिश्रा का 68वां जन्मदिवस हर्ष और उल्लास के साथ मनाया। देश में विषम परिस्थितियां होते हुए भी भारतीय रेल निरन्तर प्रगति की ओर नई उचाईयों को छू रहा है जिसमें शिवगोपाल मिश्रा बहुत महत्वपूर्ण रोल अदा कर रहे हैं।

इस अवसर पर महेन्द्र व्यास, बजरंग सिंह राठौड़, ज्योतिप्रकाश माथुर, गजेसिंह, महेन्द्र सिंह चारण, माधो सिंह, विक्रमसिंह मांगलिया, सवाई सिंह चौधरी एवं रेलवे एम्पलॉइज को-ऑपरेटिव बैंकिंग सोसायटी लिमिटेड, संजय अरोडा, कमल भटनागर, अरूण चौधरी, मोहनलाल, नरेन्द्र सिंह भाटी, बजरंग सिंह भाटी, दौलत सिंह सांखला, नमेन्द्र राठौड, रजनीश खीची, मनोज लाम्बा, सुन्दर, भरत सिंह, ज्ञानेश माथुर, वकील अहमद, राजेश व्यास, दिनेश धायल आदि कर्मचारियों ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें